ब्रेकअप हुआ तो लिया बदला! अडल्ट साइट्स पर अपलोड कर दिए गर्लफ्रेंड के Video; अब होगी कार्रवाई
देहरादून के रहने वाले एक युवक ने एक युवती को शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए. कुछ समय के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ बॉयफ्रेंड ने वीडियो को अडल्ट साइट पर अपलोड कर दिए. मामला पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी होता है विश्वास अगर पार्टनर पर विश्वास है, तो उस रिश्ते पर आंच नहीं आ सकती. इसी कड़ी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने लड़की को पहले अपने जाल में फंसाया दोनों के बीच संबंध बने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. लेकिन युवक ने उसे वायरल कर दिया.
दरअसल लड़की को विश्वास था कि उसका बॉयफ्रेंड के पास वीडियो सेफ है. लेकिन युवक ने विश्वास तोड़ दिया. जब मामला सामने आया तो युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर तलाशी जारी है.
यहां जाने पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एक लड़की को झांसे में फंसाकर पहले युवक ने संबंध बनाए इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. वहीं युवक ने इस वीडियो को अडल्ट साइट्स पर अपलोड करके लाखों रुपये भी कमा लिए. हालांकि पहले तक ये वीडियो यहां नहीं पहुंचा था. लेकिन कुछ ही समय के बाद वीडियो लोकल इलाके में पहुंचे और तेजी से वायरल होने लगे. इस तरह लड़की को भी पता चला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई. जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला देहरादून के कोतवाली विकासनगर का बताया जा रहा है.
शादी का दिया था झांसा
लड़के के खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज करा आरोप लगाया कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए. इस दौरान धोखेबाजी से उसने वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और अडल्ट साइट्स पर अपलोड कर दिया. आरोप है कि युवक इस वीडियो के जरिए अब तक लाखों रुपये भी कमा चुका है. युवती का कहना है कि मैंने इस तरह के कभी शूट करवाए न कभी कोई एग्रीमेंट साइन किया है.
युवती ने बताया कि कभी उसने आईडी भी नहीं बनाई. लेकिन जब उसे पता चला कि उसके वीडियो ऐसी साइट्स पर हैं, तो गहरा झटका लगा. हालांकि युवती को इन सबका पता तब चला जब दोनों का ब्रेकअप हुआ युवक ने वीडियो अपलोड कर दिए. युवती के दोस्तों ने उसे इस बात की जानकारी दी जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा है.
पहले भी कर चुका ऐसे काम
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान अमित चौहान के रूप में हुई जो एक यूट्यूबर है. अपने कल्चर की वीडियो बनाता है. उन्होंने बताया किआ आरोपी पहले भी कई लड़कियों के साथ इस तरह के वीडियो बना कर उन्हें बेच चुका हैं. यहां तचक उनके पैसा कमाता था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.