Dehradun Car Accident: टुकड़े- टुकड़े में बिखरे बॉडी पार्ट्स, 6 छात्रों की मौत से पहले का वीडियो वायरल
Dehradun Car Accident: उत्तराखंड के देहरादून से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर 6 दोस्तों की एक रात की पार्टी और रफ्तार के जुनून के चलते अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे. यह दुर्घटना मंगलवार को देहरादून के ओएनजीसी चौक पर करीब 1:30 बजे हुई. इन सभी दोस्तों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी रात की पार्टी में नशा करते हुए नजर आए हैं और उसके बाद गाड़ी चलाई जिसके बाद ये दुर्घटना घटी.

उत्तराखंड के देहरादून से एक खबर आ रही है, जहां पर छह दोस्तों की एक रात की पार्टी और रफ्तार के जुनून के चलते अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा, उसका दिल दहल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा लग्जरी कार की रेस के दौरान हुआ, जिसमें इन दोस्तों की कार ने अपनी रफ्तार खो दी और जिंदगी की दौड़ में से बहुत दूर चले गए. यह दुर्घटना मंगलवार को देहरादून के ओएनजीसी चौक पर करीब 1:30 बजे हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये कार एक दूसरी लग्जरी कार का पीछा कर रही थी और सुनसान सड़क थी, जहां रेस की स्पीड कंट्रोल के बाहर हो गई. जब दूसरी BMW कार आगे निकल गई, तो इस कार के ड्राइवर ने भी वही करने की कोशिश की. लेकिन अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. इन सभी दोस्तों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी रात की पार्टी में नशा करते हुए नजर आए हैं और उसके बाद गाड़ी चलाई जिसके बाद ये दुर्घटना घटी.
भयानक टक्कर और मंजर
कार ट्रक से टकराने के बाद लगभग 60 मीटर दूर एक पेड़ से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के टुकड़े और शवों के हिस्से चारों ओर बिखरे पड़े थे. मंजर इतना खौफनाक था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति भगवान को याद कर रहा था.
जिस कार से यह हादसा हुआ, वह अतुल के परिवार ने धनतेरस के मौके पर खरीदी थी. अभी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया था. कार में सात एयरबैग थे, लेकिन इतनी भीषण टक्कर के आगे वे भी बेकार साबित हुए. हादसे के बाद कार का 90% हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया.
स्मार्ट सिटी का कैमरा निकला खराब
पुलिस ने हादसे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि चौक पर लगे स्मार्ट सिटी कैमरे लंबे समय से खराब हैं. एसएसपी अजय सिंह ने इन कैमरों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की सटीक जानकारी मिल सके.
मृतकों की पहचान
जो चले गए, उनकी यादें रह गईं. इस दर्दनाक हादसे में जिनकी जान गई, उनमें शामिल थे: गुनीत (19)- साईं लोक, जीएमएस रोड, कुणाल कुकरेजा (23)- मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन (24)- राजपुर रोड, जाखन, नव्या गोयल (23)- आनंद चौक, तिलक रोड , अतुल अग्रवाल (24)- कालीदास रोड, कामाक्षी (20)- कांवली रोड. इस हादसे में सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.