'खुद को नीला बाज बताता है और महिलाओं के साथ...', चंद्रशेखर रावण के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा; रोहिणी के लिए इंसाफ की मांग
चंद्रशेखर रावण पर बीते कुछ समय पहले डॉ. रोहिणी घाबरी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसको लेकर अब महिलाएं रावण की गिरफ्तारी और रोहिणी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनको लगातार सरकार से सवाल करते हुए देखा जाता है. इतना ही नहीं रावण खुद को दलितों का मसीहा भी बताते हैं लेकिन पिछले काफी समय से चंद्रशेखर रावण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पीएचड स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने रावण पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सुसाइड करने की धमकी दी थी. वहीं अब रावण के खिलाफ महिलाएं सड़क पर उतरी हैं और रोहिणी घावरी के लिए इंसाफ बात करते हुए चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं रावण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
चंद्रशेखर रावण पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ महिलाएं हाथ में चंद्रशेखर रावण और रोहिणी घाबरी के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. उनके आस-पास पुलिस भी दिखाई दे रही है. महिलाएं चंद्रेशखर की गिरफ्तारी और रोहिणी के लिए इंसाफ की मांग कर रही है. इस वीडियो को एक्स पर @RajuValmikiN नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब यूजर्स भी कमेंट करके अपनी-अपनी बात रख रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि "इस लौंडिया बाज पर कार्रवाई हो, महिलाओं के साथ गलत करता है खुद को बाज बताता है" दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा कि "महिलाएं सड़क पर चंद्रशेखर रावण से हिसाब मांग रही उन्हीं के द्वारा महिला मित्र के उत्पीडन का और संसद में सांसद चंद्रशेखर रावण महिलाओं के मान-सम्मान में आवाज उठा रहे हैं."
एक अन्य यूजर ने लिखा कि "ऐसे भ्रष्ट नेता की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए, किसी लङकी के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने वाले को चुनाव लड़ने के लिए वैन लगा देना चाहिए."
कौन हैं रोहिणी घाबरी?
इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घाबरी फिलहाल स्विटजरलैंड में रहती हैं. स्विटजरलैंड में रहते हुए ही रोहिणी ने एक फाउंडेशन चलाया था, जिसका उद्देश्य बहुजन समाज और दलित लोगों को जागरूक करना था, जिसमें उनके साथ चंद्रशेखर भी काम किया करते थे. इसके बाद दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे. वहीं रोहिणी ने रावण पर आरोप लगाया था कि शादीशुदा होते हुए भी रावण ने उनकी और कई लड़कियों का शोषण किया.





