Begin typing your search...

ना नहाना पड़ गया भारी, एक महीने के अंदर ही तलाक पर आ गई बात

सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ ऐसी खबरे आती हैं, जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा से एक खबर आ रही है की एक महिला अपनी शादी के एक महीने बाद ही पति से तलाक लेना चाहती है.तलाक लेने की वजह है कि उसका पति रोजाना नहाता नहीं है.

ना नहाना पड़ गया भारी, एक महीने के अंदर ही तलाक पर आ गई बात
X
( Image Source:  Meta AI )
संस्कृति जयपुरिया
संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 21 Dec 2025 11:24 PM IST

उत्तर प्रदेश : सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ ऐसी खबरे आती हैं, जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा से एक खबर आ रही है की एक महिला अपनी शादी के एक महीने बाद ही पति से तलाक लेना चाहती है.तलाक लेने की वजह है कि उसका पति रोजाना नहाता नहीं है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है की वह आदमी महीने में सिर्फ एक या दो बार ही स्नान करता है. रोजाना ना नहाने की वजह से उसके शरीर से बदबू आती है, जो उसकी पत्नी को सहन नहीं होती है. जिसकी वजह से एक महीने में ही पत्नि ने तलाक लेने का फैसला कर लिया.

रोजाना न नहाने की वजह से हुआ तलाक

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि राजेश नाम का आदमी हफ्ते में एक बार गंगा नदी के पानी से नहाता था, लेकिन शादी करने के बाद उसकी पत्नी के कहने पर वह 40 दिनों में 6 बाद नहाया.

महिला के परिवार वालों ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई और तलाक की भी मांग की. इसके साथ ही इंडिया टुडे की रपोर्ट के मुताबिक, तब तक पत्नी अपने पति के साथ बहस करके घर वापस आ चुकी थी. पति शांत रहा और नरमी से अपनी स्वच्छता में सुधार करने के लिए कहा.हालांकि पत्नी ने अब पति से अलग होने का मन बना लिया था और वह साथ नहीं रहना चाहती थी.

आगरा में तलाक का पहले का मामला

इस साल की शुरुआत में आगरा से एक और अजीब मामला देखने को मिला था. कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के आगरे से एक और तलाक का मामला आया था. जिसमें पत्नी ने पति से तलाक की मांग की थी क्योंकि उसके पति ने उसे पैकेज्ड स्नैक कुरकुरे नहीं दिलाए थे.

उस महिला को चटपटा खाने की इतनी आदत थी कि वह रोजाना अपने पति से 5 रुपय का कुरकुरे लाने क कहती थी.लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पति कुरकुरे लाना भूल गया और इस बात पर उनका मामला इतना बढ़ गया की उसने तलाक की मांग की.

अगला लेख