Begin typing your search...

VIDEO: सड़क पर भिड़ गई 2 लड़कियां.. पुलिस आई तो पकड़ा गया जिस्मफरोशी का धंधा, 15 लोग पहुंचे जेल

अलीगढ़ जिले में एक मामूली सड़क विवाद ने पुलिस को ऐसे गुनाह तक पहुंचा दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दो लड़कियों के बीच बीच सड़क हुई मारपीट ने न सिर्फ इलाके में हड़कंप मचाया, बल्कि इसके बाद जो सच सामने आया, उसने पुलिस महकमे को भी चौंका दिया

VIDEO: सड़क पर भिड़ गई 2 लड़कियां.. पुलिस आई तो पकड़ा गया जिस्मफरोशी का धंधा, 15 लोग पहुंचे जेल
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Jan 2026 4:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मामूली सड़क विवाद ने पुलिस को ऐसे गुनाह तक पहुंचा दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दो लड़कियों के बीच बीच सड़क हुई मारपीट ने न सिर्फ इलाके में हड़कंप मचाया, बल्कि इसके बाद जो सच सामने आया, उसने पुलिस महकमे को भी चौंका दिया.

छोटी-सी लड़ाई से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट के खुलासे में बदल गया. पुलिस की कार्रवाई में दो नामी होटलों पर छापेमारी हुई, जहां से कई लड़कियों और लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला अब जिले में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

कैसे शुरू हुआ पूरा बवाल?

घटना अलीगढ़ के सारसोल चौराहे की है. चौहान कॉम्पलेक्स के नीचे सड़क पर अचानक दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं. बाल पकड़कर घसीटना, गाली-गलौज और गुत्थम-गुत्था, मारपीट इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. कुछ राहगीरों ने इस झगड़े का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों लड़कियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. थाने में पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियां टूट गईं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे किन होटलों में रहती थीं और किस तरह का काम करती थीं. यहीं से कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया.

दो नामी होटलों पर छापेमारी

लड़कियों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ के दो नामी होटलों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान वहां से 7 लड़कियां, 8 युवक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, यह एक अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट था, जो लंबे समय से इन होटलों के जरिए संचालित हो रहा था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर सड़क पर यह मारपीट न होती और वीडियो वायरल न होता, तो शायद यह रैकेट अभी और समय तक चलता रहता.

एक अधिकारी के मुताबिक, 'कई बार छोटे मामले ही बड़े अपराधों की परतें खोल देते हैं. यह मामला उसी का उदाहरण है.' फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. होटल प्रबंधन की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि होटल मालिकों को रैकेट की जानकारी थी या नहीं, किन-किन राज्यों से लड़कियों को बुलाया गया. नेटवर्क कितना बड़ा और पुराना है.इलाके में सनसनी, पुलिस अलर्ट. पुलिस ने अन्य होटलों और गेस्ट हाउसों की भी निगरानी बढ़ा दी है ताकि ऐसे अवैध धंधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.

वायरलUP NEWS
अगला लेख