मिलिए माघ मेले के मशहूर 'गूगल गोल्डन बाबा' से, शरीर पर पांच करोड़ का सोना; योगी बनेंगे PM तो पहनेंगे जूता
माघ मेले में 'गूगल गोल्डन बाबा' मनोज आनंद महाराज का जलवा छाया है. वे 5 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण पहनते हैं और हमेशा अपने साथ लड्डू गोपाल की सोने की मूर्ति रखते हैं. बाबा नंगे पांव चलते हैं, यह उनकी व्यक्तिगत प्रतिज्ञा है जो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने से जुड़ी है. उनके शिविर में भक्त आशीर्वाद और सेल्फी के लिए जुटते हैं, और उनका यह भव्य अंदाज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम पर हर साल लाखों साधु-संत और श्रद्धालुओं का मेला लगता है, लेकिन इस बार मेले की सुर्खियों में एक ऐसा नाम है जिसने सभी की नजरें अपनी ओर खींच ली. 'गोल्डन बाबा'. कानपुर के मनोज आनंद महाराज, जिन्हें लोग प्यार से गोल्डन बाबा कहते हैं, पूरी तरह सोने और चांदी के आभूषणों से सजे दिखाई दे रहे हैं. उनका यह अनोखा अंदाज़ और भव्य दिखावट माघ मेले में लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
साधु-महात्मा अपनी भक्ति और साधना के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गोल्डन बाबा ने अपने लाड़ले गोपाल की सोने की मूर्ति और 5 करोड़ रुपये के आभूषणों के साथ अपनी पहचान बनाई है. न सिर्फ भक्त बल्कि पर्यटक और फोटोग्राफर भी उनके शिविर में सेल्फी लेने और आशीर्वाद पाने के लिए जुट रहे हैं.
सोने-चांदी में सजी पूरी पहचान
गोल्डन बाबा के दोनों हाथों में भारी कंगन, हर अंगुली में हिंदू देवी-देवताओं के छपे अंगूठी और कई हार- सोने, चांदी, शंख और रुद्राक्ष से बने. उनकी छवि को और भव्य बना रहे हैं. बाबा बताते हैं कि यह पहनावा केवल आभूषण नहीं बल्कि उनके विश्वास और परंपरा का प्रतीक है. मैं पिछले बीस सालों से सोना पहन रहा हूं और मैं ‘करौली वाले बाबा’ का भक्त हूं. मेरा छोटा सा शुद्ध सोने का लड्डू गोपाल हमेशा मेरे साथ रहता है. यह मेरी आध्यात्मिक ढाल है," बाबा कहते हैं.
साहस और परंपरा का प्रतीक
गोल्डन बाबा खुद को क्षत्रिय बताते हैं और उनका कहना है कि उनके वंश में सोने और आभूषणों का इतिहास साहस, शक्ति और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखा जाता रहा है. उनके अनुसार यह सिर्फ धन का प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी धार्मिक और पारंपरिक मान्यताओं का हिस्सा है.
व्यक्तिगत प्रतिज्ञा और राजनीति का जोड़
गोल्डन बाबा ने बताया कि उन्होंने कभी 5 लाख रुपये कीमत के चांदी के जूते पहने थे, लेकिन अब वे जूते नहीं पहनते. उनका यह निर्णय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी एक व्यक्तिगत प्रतिज्ञा का हिस्सा है. उनका चांदी का मुकुट मुख्यमंत्री की तस्वीर से सजा हुआ है, और बाबा कहते हैं, 'जब तक योगी प्रधानमंत्री नहीं बनते, मैं जूते नहीं पहनूंगा.'
भक्तों की भीड़ और सोशल मीडिया पर धमाल
दिनभर गोल्डन बाबा के शिविर में लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है. भक्त आशीर्वाद लेने और सेल्फी खिंचवाने के लिए कतार में खड़े रहते हैं. उनका यह अनोखा अंदाज़ और भव्यता सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.





