Begin typing your search...

पुलिस वाला बना भगवान! यूपी में चलती ट्रेन से गिरती महिला को बचाया; देखें VIDEO

Uttar Pradesh, Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिरने के बाद बचाया जाना किसी चमत्कार से कम नहीं था.

पुलिस वाला बना भगवान! यूपी में चलती ट्रेन से गिरती महिला को बचाया; देखें VIDEO
X
Uttar Pradesh, Viral Video
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 24 Nov 2024 9:03 PM

Uttar Pradesh, Viral Video: कभी-कभी इंसान भी फरिश्ता बनकर आता है और लोगों की जान तक बचा लेता है. ऐसा ही उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में देखने को मिला, जहां एक गिरती महिला को पुलिस वाले ने बचाया. ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं.

रेलवे पुलिस ने एक महिला को मौत से बचाया, जो अपने बच्चों का इंतज़ार करते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थी. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यह बचाव किसी चमत्कार से कम नहीं था, क्योंकि महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई थी, जैसा कि एक वीडियो में दिखाया गया है.

बच्चे के लिए चलती ट्रेन से उतरी

यह घटना शुक्रवार को हुई जब महिला अपने परिवार के साथ कानपुर से दिल्ली जा रही थी. वह प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेन में चढ़ी, लेकिन उसके बच्चे पीछे रह गए. वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह कोच के दरवाजे के बाहर झुककर मदद के लिए चिल्लाने लगी और दो पुलिसकर्मी उसे सुरक्षित रखने के लिए दौड़ते हुए उसके साथ चल रहे थे.

परिवार वालों पुलिस वाले का किया शुक्रिया

इंस्पेक्टर शिव सागर ने मीडिया को बताया कि महिला का पैर फिसला और वह कोच से गिर गई. इस दौरान चलती ट्रेन की चपेट में आ गई, लेकिन कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने कुछ ही सेकंड में महिला को सुरक्षित बचा लिया. महिला के परिवार ने उसे बचाने के लिए पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया.

अगला लेख