UP: पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे, कई ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें लिस्ट
आगरा से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 25 डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए. इनमें पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए. गनमीत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस हादसे के कारण दिल्ली- आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए हैं. इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेशः आगरा से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 25 डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए. इनमें पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए. गनमीत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस हादसे के कारण दिल्ली- आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवरार रात साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है. वहीं इसकी सूचना रेलवे और पुलिस अधिकरी को मिली जिसके बाद पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल अब ट्रैक को खाली करवाने का काम किया जा रहा है.
हादसे पर बोले DRM
वहीं इस हादसे पर आगरा डिवीजन के DRM तेज प्रकाश अग्रवाल ने इस हादसे पर जानकारी देते हुए कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की जानकारी हमें रात के करीब 8 बजकर 12 मिनट पर मिली. बताया गया कि मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. जिसकी सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऊपर, नीचे और तीसरी लाइन का यातायात प्रभावित हो गई है. चौथी लाइन पर यातायात चल रहा है..."
कोई जनहानि नहीं हुई
घटना पर ASP अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली जाने वाली एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि इन डिब्बों में कोयला लदा हुआ था. कोयला बेपटरी हुआ. वहीं ट्रैक को साफ करवाने के लिए रेलवे की टीम और सभी मौदूद है. वहीं रेलवे की टीम मामले की जांच कर रही है, वहीं ASP ने इस दौरान कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं इस हादसे के बाद कुछ मार्ग और ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन ट्रेन को कैंसिल किया गया है. उनमें ट्रेन संख्या 14211 (आगरा कैंट-नई दिल्ली), 04496 (पलवल-आगरा कैंट), 04157 (आगरा कैंट-टूंडला), 04289 (टूंडला-अलीगढ़ जं), 04290 (अलीगढ़ जं-टूंडला), 04156 (टूंडला-आगरा कैंट), 04495 (आगरा कैंट -पलवल), 04419 (मथुरा जं-गाजियाबाद), 01901 (ईदगाह - भरतपुर), 01902 (भरतपुर-ईदगाह), 01907 (ईदगाह - भरतपुर), 01908 (भरतपुर-ईदगाह), 12280 (नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 12279 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली), 04171 (मथुरा- अलवर), 04172 (अलवर-मथुरा), 04173 (मथुरा-जयपुर), 04174 (जयपुर-मथुरा), 12189 आगरा छावनी-हजरत निजामुद्दीन की ट्रेने शामिल है.