Begin typing your search...

UP: 'हाथ बांधे, डंडे से मारा....', मन नहीं भरा तो कर दी सारी हदें पार, बकरा चोरी के आरोपियों को दी तालिबानी सजा

मैनपुरी के कुसमरा कस्बा के गांव परशुरामपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों को चोरी के आरोप में सजा दी है. आरोपी रसूखदार हैं जिस वजह से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. दोनों युवक गरीब परिवार से थे. घटना से डर कर किसी ने मामले के बारे में पुलिस से शिकायत नहीं करी. मामले के बाद छाई खामोशी के बीच पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.

UP: हाथ बांधे, डंडे से मारा...., मन नहीं भरा तो कर दी सारी हदें पार, बकरा चोरी के आरोपियों को दी तालिबानी सजा
X
( Image Source:  Photo Credit- ANI )

उत्तर प्रदेश : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक को पशु चोरी करने के आरोप में तालिबानी सजा दी गई है. मामला मैनपुरी के कुसमरा कस्बा के गांव परशुरामपुर का बताया जा रहा है. गांव के कुछ लोगों ने दोनों युवकों के हाथ बांधे, पहले डंडे से मारा, फिर नग्न किया और प्राइवेट पार्टस में पेट्रोल डाल दिया. इस घटना को देख दोनों युवक और परिजन डर गए हैं और चुप्पी साधे हैं. आरोपी रसूखदार है, डर से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं.

मामला थाना किशनी क्षेत्र के गांव परशुरामपुर का है. जहां पर एक गांव के निवासी का बकरा चोरी हो गया. बकरा चोरी होने के शक में गांव के दो युवक को पकड़कर पास के खेत में ले गए. दोनों के हाथ बांधे, फिर खूब मारा . इसके बाद पशु पालक व सहयोगियों ने सारी हद पार कर दीं.

प्राइवेट पार्ट्स में डाला पेट्रोल

मामले में दोनों युवकों को पीट-पीट कर गिरा दिया और फिर उनके कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया. दोनों युवक तड़प रहे थे और चीख रहे थे, लेकिन उनकी वहां किसी ने नहीं सुनी. जाते वक्त आरोपियों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा, इससे भी बुरा होगा . इसके बाद युवकों ने डर से शिकायत नहीं करी. पुलिस अधीक्षक -विनोद कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी की जा रही है. इस घटना पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

युवक अपराधी हैं या नहीं?

पीटे गए युवक दोनों सच में अपराधी है यह नहीं. इसका पता तो पुलिस ही लगा पाएगी, लेकिन जैसे गांव वालों ने उन्हें सजा दी है, वह गलत है, कानून का उल्लंघन है. अगर सच में युवक पर चोरी का शक था तो पुलिस को बताना चाहिए था, कार्रवाई करानी चाहिए थी. दोनों युवक गरीब परिवार से थे. इस बड़ी घटना के बाद भी गांव के लोग चुप रहे. आरोपी रसूखदार हैं, इसलिए कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है. इस मामले की अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद किशनी पुलिस सही जानकारी जुटाने में लगी है. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी को सख्त सजा देगी.

अगला लेख