Begin typing your search...

UP: 'हां मैंने अधिकारी को धमकाया...जूतों से भी पिटवाऊंगा', बोले संगीत सोम

उत्तर प्रदेश के सरधना से भाजपा नेता संगीत सोम विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक अधिकारी को धमकाते हुए सुनाई दिए. इसके बाद, उन्होंने एक वीडियो में स्वीकार किया कि यह उनकी ही आवाज है और उन्होंने धमकाया.

UP: हां मैंने अधिकारी को धमकाया...जूतों से भी पिटवाऊंगा, बोले संगीत सोम
X
संगीत सोम
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Sept 2024 9:04 AM IST

UP News: उत्तर प्रदेश के सरधना से भाजपा नेता संगीत सोम इन दिनों अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक अधिकारी को धमकाते हुए सुनाई दिए. इसके बाद, रविवार को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि हां, यह उनकी ही आवाज है और उन्होंने धमकाया. उन्होंने कहा कि फोन पर कम धमकाया, लेकिन अगर अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे, तो पब्लिक के जूतों से भी पिटवाऊंगा.

संगीत सोम ने आगे कहा कि एक-दो देवी-देवताओं को छोड़कर, बाकी क्षत्रिय मां की कोख से पैदा हुए हैं. उन्होंने क्षत्रिय बिरादरी के लोगों को समझाते हुए कहा कि आज कई छोटे दल देश और प्रदेश में बार्गेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पार्टियों को विधायकों और सांसदों की जरूरत है, लेकिन उनकी हैसियत नहीं है कि कह सकें कि हमें दो टिकट चाहिए.

हां मेरी ही आवाज है मैंने ही धमकाया

भाजपा नेता ने वीडियो में कहा कि उनका एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक अधिकारी को धमका रहे हैं. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सच में ऐसा किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरा नेता होता, तो यह कहता कि यह उनकी आवाज नहीं है, लेकिन उन्होंने सीधे स्वीकार किया कि हां, उन्होंने धमकाया. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्यों धमकाया, तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे और जनता का काम नहीं करेंगे, तो जनता के जूते से ही पिटवाने की बात कही.



अफसर को क्या बोले थे बीजेपी नेता

मामला गन्ना समिति के चुनाव से जुड़ा है. हाल ही में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक अधिकारी को फोन पर धमकाया. इस ऑडियो में संगीत सोम ने अधिकारी को यह भी धमकी दी कि वह उन्हें ऑफिस से उठवाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जो कहना चाहता हूं, सुन लीजिए. अगर सकोती गन्ना समिति चुनाव में कोई गड़बड़ी हुई, तो दिमाग ठीक कर दूंगा. ऑफिस उठवा कर लाऊंगा, जहां चुनाव हो रहा है. धमकी भरे लहजे में उन्होंने कहा, 'मिस्टर एआर, ये ध्यान रखना. मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े. मैं जितना समझा रहा हूं, बस उतना समझ लीजिए. तुम जानते नहीं किससे बात कर रहे हो.'

अगला लेख