सपा-बसपा के बाद BJP ने उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, इन प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को जारी किया है. 13 नवंबर को राज्य में उपचुनाव होंगे. इस लिस्ट में संजीव शर्मा, अनुजेश यादव, रामवीर ठाकुर, सुरेंद्र दिलेर, दीपक पटेल, धर्मराज निषाद का नाम शामिल है.

UP By Elections: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव प्रस्तावित है. वहीं इन चुनाव से पहले BJP ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर डाला है. पार्टी ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. जारी हुई लिस्ट में गाजियाबाद से संजीव शर्मा, करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी सीट से रामवीर ठाकुर, खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर और फूलपुर सीट से दीपक पटेल. वहीं कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है.
इन प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने से पूर्व पार्टी को तीन-तीन नामों की लिस्ट सौंपी गई थी. इसी लिस्ट में से पार्टी ने इन नामों पर मुहर लगाते हुए फाइनल लिस्ट को जारी कर दिया है,
25 अक्टूबर अंतिम तारख
इस उपचुनाव में नामंकन भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर की है. वहीं बीजेपी से पहले समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं बसपा सुप्रीमो ने उपचुनाव के लिए अधिकतर सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित कर रखा है. चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतगणना होने वाली है. वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस बार इस उपचुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. यानी मैदान में बीजेपी, बसपा और सपा इन तीन बड़े दल के बीच मुकाबला होने वाला है.
सीट की नहीं बात जीत की है
वहीं इस पर समावजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्होंने कहा कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.