Begin typing your search...

'होली, रामनवमी में दिक्‍कत, तो मुसलमानों के लिए अस्‍पतालों में बनवा दें अलग वार्ड... बीजेपी MLA का अजब बयान

भाजपा विधायक केतकी सिंह अपने बयान में कहा, 'मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया जाना चाहिए. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. उन्होंने मुसलमानों पर यह भी आरोप लगाया कि उनका हमसे दूर रहना ही ठीक है कहीं वे लोग खाने में कुछ मिला न दें.

होली, रामनवमी में दिक्‍कत, तो मुसलमानों के लिए अस्‍पतालों में बनवा दें अलग वार्ड... बीजेपी MLA का अजब बयान
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 March 2025 5:13 PM

'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...' इस पंक्ति से हमें यहीं सीखने को मिलता है कि मजहब नहीं बल्कि निचले स्तर की मानसिकता हमें मजहब के नाम पर भेदभाव पनपता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जहां एक भाजपा महिला विधायक ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है.

भाजपा विधायक केतकी सिंह अपने बयान में कहा, 'मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक त्योहारों के दौरान मुसलमानों को परेशानी होती है और उन्हें इलाज मिलने में भी दिक्कत हो सकती है.' बता दें कि महिला विधायक से एक मीडिया इंटरेक्शन में सवाल पूछा गया कि क्या बलिया में नए अस्पताल बन रहे हैं?.

मुसलमानों का हो अलग वार्ड

जिसके जवाब में केतकी ने कहा, 'मैं तो महाराज (योगी आदित्यनाथ) से अनुरोध करना चाहूंगी कि मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड बना दें, ताकि वे लोग अलग से इलाज कर सकें क्योंकि इन्हें हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है.' उनका कहना था कि अगर अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड होगा तो वे सुरक्षित रहेंगे और उनका इलाज भी ठीक से हो सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो हम भी सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि कोई उनके खाने में कुछ मिला न दे.'

महिला विधायक की हुई आलोचना

हालांकि इस बयान के बाद विधायक की जमकर आलोचना हो रही है. कुछ लोगों ने कहा, 'इस महिला को अस्पताल के अलग वार्ड में एडमिट होने की जरूरत है, क्योंकि इसका दिमाग संतुलन कुछ बिगड़ा हुआ था लग रहा है.' वहीं अन्य लोगों ने उनके बयान को भड़काऊ बताते हुए कहा है कि अगर ऐसा होने लगे तो, मुसलमान के लिए अलग ट्रेन हो मुसलमान के लिए अलग शहर हो मुसलमान के लिए अलग फ्लाइट हो फिर जातियों के लिए अलग वार्ड हो ब मेरे देश के वफंडरों भारत में कितनी समस्याएं कानून की समस्या आर्थिक समस्या जो दिखती नहीं नासमज जनता हो तो कोई भी विवेकहीन बोल सकता है.'

UP NEWS
अगला लेख