ठेले से घायलों को ले जाते दिखे परिजन, बागपत में बांस से बनी सीढ़ी ढही, 7 श्रद्धालुओं की मौत | VIDEO
UP, Baghpat: SP अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, 'कुछ लोग एक खास सामग्री से बने मंच (मचान) पर चढ़ गए थे. वहां मानस्तंभ जो बल्ली का बना था, वो असंतुलित होकर गिर गया.' यहां कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें परिजन घायलों को ठेले और ऑटो से अस्पताल की ओर ले जाते दिख रहे हैं.

UP, Baghpat: उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां जैन समुदाय के आयोजित 'लड्डू महोत्सव' के दौरान लकड़ी से बना मानस्तंभ की सीढ़ियां टूट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में 2 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. घटनास्थल पर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ये मंच 65 फीट ऊंचा बनाया गया था.
SP अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, 'आज बड़ौत थाना क्षेत्र के सी फील्ड में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, जहां जैन समुदाय के लोग लड्डू चढ़ा रहे थे. कुछ लोग एक खास सामग्री से बने मंच (मचान) पर चढ़ गए थे. वहां मानस्तंभ जो बल्ली का बना था, वो असंतुलित होकर गिर गया.'
सीढ़ी ढहने से वहां अफरा-तफरी मच गई और कई श्रद्धालु कथित तौर पर घायल हो गए. मलबे के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया और अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए.
कैसे हुआ ये हादसा?
जैन निर्वाण महोत्सव काआयोजन करीब 25 सालों से हर साल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्सव के लिए यहां मिट्टी भराव किया गया था, जिस कारण मिट्टी में नमी थी और आयोजन स्थल पर बनाया गया मंच इसमें धंसने के कारण असंतुलित हो गया और रस्सियां टूट गई. इसके बाद ये सीढ़ी भरभराकर गिर गई. इससे मची अफरातफरी के कारण 80 से अधिक घायल हुए तो 7 लोगों की की मौत हो गई. यहां मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.