Begin typing your search...

होली पर यूपी के इन जिलों में बदल गई जुमे की नमाज की टाइमिंग, जानें उलेमाओं ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश में होली 2025 को देखते हुए जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. लखनऊ, मुरादाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में नमाज का वक्त आगे बढ़ाया गया है. प्रशासन और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. यह निर्णय अमन और भाईचारे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

होली पर यूपी के इन जिलों में बदल गई जुमे की नमाज की टाइमिंग, जानें उलेमाओं ने क्या कहा
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 13 March 2025 7:20 AM

उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर कई जिलों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. विभिन्न जिलों में नमाज का समय एक से दो घंटे तक आगे बढ़ाया गया है. इसके अलावा, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वे घर के पास स्थित मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें.

मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और सहारनपुर सहित कई जिलों में पुलिस और पीस कमिटियों के बीच बैठकें हुईं. बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खुद आगे बढ़कर यह प्रस्ताव रखा कि होली के दिन जुमे की नमाज का समय बढ़ाया जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. इसके तहत कई जगहों पर दोपहर 2 बजे होने वाली अजान को 2:30 बजे या 3 बजे किया गया है.

दारुल उलूम ने शांति बनाए रखने की अपील की

दारुल उलूम देवबंद ने भी शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मुसलमानों को अपने नजदीकी मस्जिद में ही जुमे की नमाज अदा करनी चाहिए और उसके बाद अपने घरों में ही रहना चाहिए. देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने विशेष रूप से लोगों को अफवाहों से बचने और बेवजह बाहर न जाने की सलाह दी है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे.

संभल में भी बदला समय

संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने भी 14 मार्च 2025 को जुमे की नमाज का समय बदलने का फैसला किया है. संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने घोषणा की कि यह निर्णय शहर में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है. इसी तरह, मुरादाबाद में भी प्रशासनिक और धार्मिक संगठनों की बैठक के बाद तय किया गया कि जुमे की नमाज एक बजे की बजाय ढाई बजे अदा की जाएगी, ताकि होली के जुलूस के दौरान कोई असुविधा न हो.

भाईचारा के लिए लिया गया फैसला

इसी प्रकार, रामपुर में शहर काजी सैय्यद खुशनूद मियां ने भी मस्जिदों से अपील की कि वे 14 मार्च को नमाज का समय ढाई बजे कर लें. लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने भी घोषणा की कि राजधानी में जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाया जाएगा. इस फैसले का उद्देश्य होली के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाए रखना है. प्रशासन के इस कदम से राज्य में शांति और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है, जिससे सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहारों को खुशी और सुरक्षा के साथ मना सकें.
UP NEWS
अगला लेख