पहले FIR, अब संपत्ति भी होगी कुर्क! सपा सांसद जकीउर रहमान बर्क पर क्यों कसता जा रहा शिकंजा?
Sambhal MP Ziaur Rahman Barq: यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क पर शिकंजा कसता जा रहा है. पहले उनके खिलाफ हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई तो अब उनकी संपत्ति को अटैच करने का भी आदेश जारी हो गया है. बर्क के पिता भी मुश्किल में फंस गए हैं. आखिर यह पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं...

Ziaur Rahman Barq: संभल की शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जकीउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने 15 दिनों के अंदर कथित बिजली चोरी के लिए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सांसद बर्क पर यह जुर्माना 19 दिसंबर को बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन के खिलाफ संभल में चल रहे अभियान के दौरान लगाया गया है. उसी दिन उन पर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद उनके घर की बिजली भी काट दी गई थी.
सांसद को 15 दिनों की मिली सीमा
संभल में यूपीपीसीएल के उप-विभागीय अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि हमने शनिवार को विद्युत अधिनियम की धारा 3 के तहत सांसद के संभल स्थित आवास पर नोटिस भेजा और उन्हें 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना चुकाने के लिए 15 दिनों की समयसीमा दी. ऐसा न करने पर जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क कर वसूली प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. बाद में सरकारी बकाया वसूलने के लिए उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
19 दिसंबर को सांसद के पिता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
जकीउर रहमान बर्क पर 24 नवंबर की शाम को शाही मस्जिद के बाहर कथित तौर पर हिंसा भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. उस दिन कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया गया था. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस समेत कई लोग घायल हो गए. 19 दिसंबर को सांसद के पिता मुमलुक़ उर रहमान बर्क के खिलाफ़ सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
'सांसद के पिता ने हमें चुनौती दी '
संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सांसद के पिता ने हमें चुनौती दी है कि यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद हम सब बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार को सत्ता में आने दो, तुम सब को परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने हमें धमकाया कि उनके आवास पर हमारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई हैं.
जुर्माना नहीं भरेंगे तो कटा रहेगा बिजली कनेक्शन
अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने कहा है कि सांसद के घर का बिजली कनेक्शन तब तक कटा रहेगा, जब तक वे जुर्माना नहीं भर देते. उनके घर पर लगे दो मीटर पिछले छह महीनों से शून्य रीडिंग दिखा रहे थे और इस साल किसी भी महीने में यूनिट 100 से अधिक नहीं थी.