नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी पर UP में मचा बवाल, कई जगहों पर केस दर्ज, प्रदर्शन के बाद भूख हड़ताल की चेतावनी
नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी को लेकर कई जगह बवाल देखने को मिल रहा है. इस मामले में 1000 की संख्यां में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई जगह पर इस मामले को लेकर भूख हड़ताल तक की चेतावनी दी जा चुकी है.

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. इस टिप्पणी के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
मांग कर रहे सुमदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतरकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक गाज़ियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर में प्रदर्शन देखने को मिला है. प्रदर्शनकारियों को रोकने गई पुलिस के ऊपर इस दौरान पथराव भी हुए. इस पथराव में कई इंस्पेक्टरों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कड़ा विरोध जताया है.
क्या है मामला?
29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद में हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंहन नरसिंहानंद ने भाषण दिया. इसमें उन्होंने मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाने का जिक्र करते हुए इसे गलत बताया. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान मौहम्मद साहब पर भी टिप्पणी कर डाली. इसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जो काफी वायरल भी हुआ. वहीं इस पर मुस्लिम समुदाय के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद गुरुवार को इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज करते हउए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली धाराओं को लगाया है. वहीं इस टिप्पणी के बाद मामला इतना बढ़ा कि AIMIM, जमीयत उलमा ए हिंद, मुस्लिम युवा मंच और कई मुस्लिम संगठनों ने मंहत की गिरफ्तारी की मांग करना अब शुरू कर डाला है. जिसके लिए वह सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार
वहीं अब ये मामला इतना बढ़ चुका है कि जमीयत उलमा ए हिंद की ओर से इस संबंध में SDM को एक ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. हालांकि हंगामा बढ़ जाने के बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. मिली जानकारी के अनुसार कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जताने के लिए लोगों ने भूख हड़ताल तक की चेतावनी दी है.