Begin typing your search...

नोट बराबर नेता जी! मुस्लिम समुदाय ने BJP उम्मीदवार को पैसों से तोला; देखें VIDEO

Moradabad: वायरल वीडियो कमालपुर फतेहाबाद गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई बक्से में भरे नोटों की जानकारी करने में जुट गया है. लोगों का पूछना है कि आखिर इन सबके बाद नोटों का क्या हुआ?

नोट बराबर नेता जी! मुस्लिम समुदाय ने BJP उम्मीदवार को पैसों से तोला; देखें VIDEO
X
Moradabad
( Image Source:  x.com/VIVEKMIS1 )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 20 Nov 2024 4:07 PM IST

Moradabad: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव प्रचार से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर का नोटों से तौला जा रहा है. खास बात ये रही कि उन्हें तौलने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग हैं, जिनका कहना है कि वो इस मिथक को तोड़ना चाहते हैं कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देता है.

वायरल हो रहा वीडियो कमालपुर फतेहाबाद गांव का बताया जा रहा है. यहां प्रचार करने आए नेताजी को मंच पर ही नोटों से भरे बक्से से तौला गया. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी लाया गया. यहां पहले नेताजी वेट मशीन पर चढ़े और फिर पैसे से भरे बक्से को तौला गया. मंच पर इसे लेकर सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे.

'वोट फॉर नोट' के लगे आरोप

वीडियो जब खुब वायरल हुआ तो रामवीर सिंह 'वोट फॉर नोट' के भी आरोप लगे और नेता जी को इसे लेकर फोन कॉल भी आने लगे तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो रुपये बांट नहीं रहे थे. अगर ऐसा करते तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता.

प्यार से नोटों से तोलते हैं कार्यकर्ता

आपको बता दें कि खुशी के माहौल में नोटों से तोलना कई जगहों की परंपरा रही है. ऐसे में कभी पैसों की माला तो कार्यकर्ता अपने नेता को पैसे से तोलकर स्वागत करते हैं,हालांकि, रामवीर सिंह को तोलने के बाद उन नोटों का क्या हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

कुंदरकी उपचुनाव

कुंदरकी उपचुनाव के लिए सोमवार शाम से प्रचार समाप्त हो जाएगा. यहां 1,744 कर्मी और 121 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. मतदान के दिन 20 नवंबर को छुट्टी घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं मतदान के दिन कुंदरकी विधानसभा के मतदाताओं और निवासियों को छोड़कर कोई बाहरी व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र में मौजूद नहीं रहेगा.

अगला लेख