मेरा प्राइवेट Video लीक करने की धमकी, सास बोली- बहू अंग्रेजी में देती है गालियां- मुरादाबाद के ईरानी दुल्हन मामले में अब तक क्या हुआ
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बीते कई दिनों चर्चा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूट्यूबर पंकज कुमार दिवाकर की ईरानी मूल की पत्नी फाएजे अर्वांदी उर्फ फायज़ा ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और निजी वीडियो से ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बीते कई दिनों चर्चा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूट्यूबर पंकज कुमार दिवाकर की ईरानी मूल की पत्नी फाएजे अर्वांदी उर्फ फायज़ा ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और निजी वीडियो से ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. शादी को महज डेढ़ साल ही हुए हैं, लेकिन रिश्ता अब तल्खियों में बदल गया है. फायज़ा ने कहा है कि उसकी सास और ननदों ने चोरी-छिपे उसके पति के साथ के निजी वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी दी.
फायज़ा ने महिला थाने और एसपी सिटी दफ्तर में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया और फायज़ा की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए हैं. फिलहाल ईरानी युवती ने भारत छोड़कर अपने देश ईरान लौटने का मन बना लिया है.
प्यार से शुरू हुई कहानी, अब पहुंची थाने तक
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पंकज कुमार दिवाकर एक ट्रैवल यूट्यूबर हैं. साल 2022 में उनकी मुलाकात ईरान के हमदान शहर की रहने वाली सरकारी टीचर फाएजे अर्वांदी से इंस्टाग्राम पर हुई थी. ऑनलाइन दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और पंकज ईरान चले गए. 2023 में फाएजे भारत आईं और 2024 में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी कर ली.
शादी के बाद दोनों ने मुरादाबाद में एक ईरानी कैफे और रेस्टोरेंट शुरू किया, लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्तों में दरार आ गई. फायज़ा के अनुसार, सास कुंता देवी और ननदें उसकी विदेशी पृष्ठभूमि को लेकर लगातार ताने मारती थीं.
'सास ने हमारे निजी वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी दी'
फायज़ा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुरालवालों ने उनका और उनके पति का पुराना मोबाइल फोन चुरा लिया, जिसमें निजी चैट और वीडियो थे. इसके बाद सास ने किसी लड़की से उनके कम कपड़ों में वीडियो बनवाए और चोरी-छिपे तस्वीरें क्लिक कर relatives को भेज दिए. फायज़ा ने कहा कि “मेरी सास ने मेरे पति के साथ के निजी वीडियो बना लिए हैं और अब उन्हीं के आधार पर मुझे ब्लैकमेल कर रही हैं. सास और ननद मुझे अपमानित करती हैं और दहेज न लाने पर रोज ताने देती हैं. मुझे डर है कि वे इन तस्वीरों का दुरुपयोग कर सकती हैं.”
दहेज को लेकर विवाद और धमकियों के आरोप
फायज़ा ने एसएसपी मुरादाबाद को दी गई शिकायत में लिखा कि “सास, ननदें और ननदोई बार-बार मुझसे कहते हैं कि तू अपने बाप के घर से क्या लाई है. उन्होंने मेरी निजी तस्वीरें चोरी-छिपे क्लिक कीं और वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाकर मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई. उनकी धमकियों से मैं और मेरा पति लगातार डरे हुए हैं.” फायज़ा ने यह भी कहा कि सास ने अपने रिश्तेदारों से धमकियां दिलवाईं और पूरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना दी.
सास का पलटवार: “वो अंग्रेजी में गालियां देती है, मकान बिकवाना चाहती है”
वहीं सास कुंता देवी ने फायज़ा के आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि “मेरी ईरानी बहू आए दिन झगड़ा करती है, अंग्रेजी में गालियां देती है और मकान बिकवाकर बेटे को ईरान ले जाना चाहती है. मैं पहले ही बेटे को ईरान भेजने के लिए सात लाख रुपये दे चुकी हूं. अब मेरे पास कुछ नहीं बचा.” कुंता देवी ने कहा कि बहू उनके बुजुर्ग जीवन को खतरे में डालना चाहती है, इसलिए उन्होंने पुलिस में अपनी बात रखी है.
'अब मैं अपने देश लौटूंगी'- फायज़ा
ससुराल में विवादों से परेशान फायज़ा अब भारत छोड़ ईरान लौटने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि पति पंकज के साथ वे जल्द ही ईरान जाएंगी. वहां उन्हें सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी दोबारा मिल जाएगी, जबकि पंकज भारतीय व्यंजनों का रेस्टोरेंट खोलने की योजना बना रहे हैं. फायज़ा फिलहाल पति के साथ किराए के मकान में रह रही हैं और वीज़ा प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार कर रही हैं.
पुलिस का बयान
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया है. महिला थाने को फायज़ा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि आवश्यक हुआ तो आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.”
मामले की प्रमुख बातें
- ईरान की युवती ने यूट्यूबर पंकज दिवाकर से लव मैरिज की थी
- ससुराल पर दहेज, ब्लैकमेल और धमकी के गंभीर आरोप
- निजी वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप
- सास ने पलटवार कर फायज़ा पर मकान बिकवाने का लगाया आरोप
- फिलहाल फायज़ा अपने पति संग ईरान लौटने की तैयारी में यानी यूट्यूबर दिवाकर देश छोड़कर ईरान जाने का फैसला लिया है.





