नाबालिग बच्चे के प्यार में फिदा हुई मामी, पहले बोली भांजा नहीं पति, फिर पुलिस को बताई उस रात की बात
मेरठ में एक 35 वर्षीय विधवा महिला ने अपने 16 वर्षीय भांजे को पति बताकर सनसनी मचा दी. किशोर को दिल्ली भेजा गया था तकनीकी ट्रेनिंग के लिए, लेकिन दोनों के बीच संबंध गहराते गए. परिवार ने लड़के में बदलाव देख उसे वापस बुला लिया. महिला ने पुलिस और परिवार के सामने उसे पति कहा. मामला POCSO एक्ट के तहत दर्ज हो सकता है. पुलिस किशोर की उम्र की पुष्टि कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली की 35 वर्षीय विधवा महिला ने अपने ही रिश्ते के नाबालिग भांजे को पति मानने का दावा किया है. यह मामला तब उठा जब किशोर मेरठ लौटने के बाद उसके व्यवहार में बदलाव देखा गया और परिवार ने उसे दोबारा दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया.
रिश्तेदारी से रिश्ते में आया उलटफेर
किशोर को एसी-फ्रिज रिपेयरिंग सीखने के लिए दिल्ली भेजा गया था, जहां वह अपनी विधवा मामी के साथ रह रहा था. कुछ महीनों में दोनों के बीच का रिश्ता बेहद करीबी होता गया. वापस लौटने पर जब परिवार ने लड़के में मानसिक और व्यवहारिक बदलाव देखा तो मामला गंभीर लगने लगा.
महिला ने कहा कि- 'अब वह मेरा पति है'
किशोर को दोबारा दिल्ली नहीं भेजे जाने से नाराज महिला खुद मेरठ के दौलरा गांव पहुंच गई. वहां उसने पुलिस और परिवार की मौजूदगी में एलान किया कि, 'अब वह मेरा भतीजा नहीं रहा, वह मेरा पति है और मैं उसी के साथ रहूंगी.'
पुलिस कर रही है किशोर की उम्र की जांच
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. यदि किशोर की उम्र 18 साल से कम पाई जाती है तो महिला पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा. किशोर की जन्म तिथि के दस्तावेज मांगे गए हैं.
परिवार का आरोप -'जिसे बहन माना, वही धोखा दे गई'
किशोर के परिजनों का कहना है कि उन्होंने महिला को हमेशा सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने भरोसे को ठेस पहुंचाई. अब वे चाहते हैं कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई हो और किशोर की सुरक्षा सुनिश्चित हो.





