Begin typing your search...

कॉलर पकड़कर खींचा और फिर मारे लात-घूंसे, कानपुर में दरोगा ने छात्र को बेरहमी से पीटा, कैमरे में कैद हुई दबंगई

Kanpur News: कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दरोगा छात्र की बेरहमी के पिटाई करते दिख रहा है. उन्होंने छात्र को थप्पड़ और लात मारी. साथ ही अनेक गालियां भी दीं. जब पुलिस वाले ने उसे बाइक रोकने को कहा तो वह स्पीड बढ़ाकर भागने लगा. फिर पुलिस ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया.

कॉलर पकड़कर खींचा और फिर मारे लात-घूंसे, कानपुर में दरोगा ने छात्र को बेरहमी से पीटा, कैमरे में कैद हुई दबंगई
X
( Image Source:  @kanpursneed )

Kanpur News: यूपी के कानपुर में जनता के रक्षक एक पुलिस वाले की दबंई देखने को मिली. चौकी प्रभारी ने छात्र की बेरहमी के पिटाई की. इतना ही नहीं दरोगा ने उसके साथ गाली-गलौज भी किया. छात्र को इतना मारा जाता है कि वह बेहोश हो गया. अब सोशल मीडिया पर इस दबंई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस का छात्र को पीटते हुए वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. कहा जा रहा है कि छात्र पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का आरोप था. इसलिए पुलिस वाले ने उसे पकड़कर पीटा.

क्या है मामला?

छात्र अक्षय प्रताप सिंह नारामऊ का रहने वाला है और उसका मित्र अभिषेक दुबे किदवई नगर में घूम रहे थे. गौशाला चौराहे के पास चौकी प्रभारी त्रिपाठी ने उन्हें रोकने को कहा जिससे उनसे पूछताछ की जा सके. वह भागने लगे इसी बात पर विवाद हिंसक हो गया.

चौकी के अंदर ले जाकर पीटा

पीड़िता छात्र का नाम अक्षय बताया जा रहा है. जब पुलिस वाले ने उसे बाइक रोकने को कहा तो वह स्पीड बढ़ाकर भागने लगा. फिर पुलिस ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया. दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने चौकी के अंदर अक्षय को कॉलर पकड़कर खींचा और धक्का-मुक्की की.

जब अक्षय ने कहा कि ऐसी कार्रवाई कानूनन गलत है, तो त्रिपाठी गुस्से में आ गए. उन्होंने छात्र को थप्पड़ और लात मारी. साथ ही अनेक गालियां भी दीं.

मामले पर पुलिस का बयान

इस घटना के बाद अमित विक्रम त्रिपाठी को देर रात लाइन हाजिर किया गया. वीडियो में यह दिखता है कि किदवई नगर पुलिस चौकी के अंदर वह छात्र को थप्पड़ और लात मारते हैं. बता दें कि इस घटना का वीडियो अक्षय के दोस्त अभिषेक ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया.

छात्र को बचाने के लिए एक कांस्टेबल आगे भी आए. बाबूपुरवा पुलिस के एसपी दिलीप सिंह ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने तुरंत कार्रवाई की और त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया. उन्होंने कहा, मुझे इस मामले की जांच सौंपी गई है, और मुझे तय समय में डिप्टी कमिश्नर को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश मिला है.

UP NEWS
अगला लेख