Begin typing your search...

सौतनों ने मिलाया हाथ फिर पति को ऐसे दिलवाई सजा, थाने में दर्ज करवाई FIR; जानें क्या है मामला

अक्सर सौतन एक-दूसरे के खिलाफ रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नोज से एक खबर आ रही है, जिसे सुन शायद आपको यकीन न हो. कन्नोज में दो सौतनों ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी.

सौतनों ने मिलाया हाथ फिर पति को ऐसे दिलवाई सजा, थाने में दर्ज करवाई FIR; जानें क्या है मामला
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Nov 2024 7:12 PM IST

आपने भी दो सौतन को हमेशा लड़ते हुए देखा होगा? सिर्फ झगड़े ही नहीं सौतनें एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखती हैं. यहां तक कि फिल्मों में भी सौतनों को लड़ते हुए ही दिखाया जाता है. इसके लिए दोनों अपने पति को खुश रखने के लिए हर चीज करती है, जिससे दूसरी वाली का औदा कम हो जाए.

इतना ही नहीं, एक-दूसरे को परेशान करने के भी अलग-अलग तरीके खोजती हैं. हालांकि, अब गंगा उल्टी बह रही है. उत्तर प्रदेश के कन्नोज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें दोनों सौतनों ने पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

पति पर लगाया दहेज का आरोप

दोनों सौतनों ने अपने पति पर दहेज का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दहेज के लालच के कारण उनके पति ने अपनी पहली पत्नी को घर से निकाल दिया है. इसके बाद एक नर्स को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उससे शादी भी कर ली. दूसरी पत्नी से पति को कुछ नहीं मिला, तो ऐसे में उसने मारपीट शुरू की. इसके बाद दोनों सौतन मिलकर थाने पहुंची. साथ ही, पुलिस से कार्रवाई की मांग की. अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.

दूसरी शादी से हैं दो लड़कियां

यह मामला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के ककरघटा गांव का है. करीब 7 साल पहले श्याम सिंह दोहरे ने गांव बशीरापुर भाट की रोशनी से दूसरी शादी रचाई थी. इस शादी से श्याम की दो बेटियां हुईं. बच्चे होने के बाद श्याम अपनी पत्नी रोशनी से ज्यादा दहेज की मांग करने लगा.

प्रेम के जाल में फंसाकर की दूसरी शादी

केवल मांग ही नहीं, उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया था. करीब 3 साल पहले श्याम ने अपनी पत्नी को घर से मारकर भगा दिया था. इसके बाद से दोनों के बीच दहेज उत्पीड़न का मुकदमा जारी है. इसी दौरान श्याम ने तिर्वा क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स को अपने प्यार में फंसाया. साथ ही, उसे झूठ बोला कि वह तलाकशुदा है और फिर शादी की.

अगला लेख