Begin typing your search...

सरकारी बाबू की और कितनी पत्नियां! 30 साल की महिला ने भी ठोका दावा, रिटायर्ड PCS की प्रॉपर्टी पर घमासान

नोएडा में एक 30 साल की महिला ने रिटायर्ड पीसीएस हरी शंकर मिश्रा की पत्नी होने का दावा किया है. उसने प्रॉपर्टी के सभी डॉक्यमेंट्स भी पेश किए हैं. अथॉरिटी ने रिटायर्ड पीसीएस की पत्नी होने का दावा करने वाली शिबा शिखा के नाम ट्रांसफर की गई प्रॉपर्टी को निरस्त कर दिया. इस मामले में अब पीड़ित परिवार कोर्ट से मदद मांगने की तैयारी कर रहा है. परिवार ने आरोप लगाया कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है.

सरकारी बाबू की और कितनी पत्नियां! 30 साल की महिला ने भी ठोका दावा, रिटायर्ड PCS की प्रॉपर्टी पर घमासान
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Dec 2024 1:08 PM IST

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 30 साल की महिला ने रिटायर्ड पीसीएस हरी शंकर मिश्रा की पत्नी होने का दावा किया है. उसने प्रॉपर्टी के सभी डॉक्यमेंट्स भी पेश किए हैं. पीसीएस अधिकारी की 5 महीने ही मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके निधन की चर्चा अब भी बनी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पर फर्जी तरीके से पीसीएस अधिकारी की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने का आरोप है. पहले भी तीन महिलाओं ने पीसीएस अधिकारी की पत्नी होने का दावा किया था. जैसे ही अधिकारी की कथित चौथी पत्नी के बारे में पता चला तो मामला पूरा पलट गया. दिवंगत की असली पत्नी ने नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस में प्रॉपर्टी से जुड़े असली डॉक्यूमेंट्स दिखाए.

ऐसे पकड़ा गया महिला का झूठ

महिला का झूठ ज्यादा देर तक छुप नहीं पाया. अथॉरिटी ने रिटायर्ड पीसीएस की पत्नी होने का दावा करने वाली शिबा शिखा के नाम ट्रांसफर की गई प्रॉपर्टी को निरस्त कर दिया. इस मामले में अब पीड़ित परिवार कोर्ट से मदद मांगने की तैयारी कर रहा है. परिवार ने आरोप लगाया कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है. अधिकारी की मौत 11 जुलाई, 2024 को हो गई थी. शिबा ने शादी का सर्टिफिकेट और रिटायर्ड पीसीएस का डेथ सर्टिफिकेट लगाकर प्रॉपर्टी उसके नाम पर ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई किया था. ये आवेदन दो प्रॉपर्टी के लिए किए गए थे. मामले का खुलासे होते पर प्राधिकरण एसीईओ ने तत्काल एक्शन लिया और शिबा के नाम ट्रांसफर की गई प्रॉपर्टी को रद्द कर दिया.

पहले 3 महिलाओं ने किया था पत्नी होने का दावा

इससे पहले तीन महिलाओं की तरफ से रिटायर्ड पीसीएस हरी शंकर मिश्रा की पत्नी होने का दावा किया जा चुका था. इन दावों बाद नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-62 स्थित एक कोठी का रजिस्ट्रेशन सोमवार को निरस्त कर दिया है. इस बीच तीनों महिलाओं की तरफ से रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसमें कुछ अहम दस्तावेजों में एक और महिला का नाम बतौर पत्नी दर्ज पाया गया है. यह दस्तावेज बैंक से जुड़े हुए हैं. बता दें कि चौथी पत्नी बनकर सामने आई इस महिला ने अधिकारी को अपना पति मानने से इंकार कर दिया है. इस महिला के साथ सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी को उनके जानने वालों ने कई बार देखा था. महिला एक विला में रह रही है.

क्या किए दावे?

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि 30 साल की महिला ने खुद को अधिकारी की पत्नी बताया. दूसरी 45 साल की महिला ने खुद को उनकी बेटी बताने के साथ अपनी मां के कुशीनगर में जिंदा होने का दावा किया है. तीसरी महिला लखनऊ से आई हुई हैं जिनका दावा है कि पीसीएस अधिकारी से उनके एक बेटा और बेटी है जिनमें दोनों की उम्र 24 से ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला ने बेटी होने का दावा किया है उसने भी प्राधिकरण में शिकायत दी हुई है. यह महिला अपनी मां को लेकर मंगलवार को नोएडा पहुंची हुई है. महिला का दावा है कि उसकी मां ही अधिकारी की असली पत्नी हैं. पिता ने मौत से पहले कुशीनगर जाकर कुछ संपत्ति भी मां के नाम की थी.

अगला लेख