Begin typing your search...

UP: भाजपा नेता की दबंगई, दो युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, सपा ने सरकार को घेरा

हमीरपुर से सरीला के नगर पंचायत अध्यक्ष ने दो लड़को को करीबी के घर बुलाकर बंधक बनाया और फिर उनके कपड़े उतार के पिटवाया. रिपोर्ट के अनुसार सरीला के अमित द्विवेदी और खेड़ा के शैलेंद्र मिश्रा के साथ सरीला चेयरमैन पवन अनुरागी ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट की थी. जिससे दोनों को चोटें आईं थीं.

UP: भाजपा नेता की दबंगई, दो युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, सपा ने सरकार को घेरा
X
( Image Source:  Social Media )

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक खबर आ रही है. जहां पर सरीला भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने दो लड़को को करीबी के घर बुलाकर बंधक बनाया और फिर उनके कपड़े उतार के पिटवाया. यह घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है और ऐसा बताया गया है कि मामले की रिपोर्ट पहले से ही दर्ज थी, लेकिन फिर जब शनिवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने बवाल मचाया. इस मामले को देख सपा ने सरकार को सोशल मीडिया पर घेरा तो पुलिस एक्टिव हुई. इस हादसे में अध्यक्ष के दो करीबी गिरफ्तार किए गए हैं और अध्यक्ष की खोज जारी है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

सपा ने सरकार पर किया हमला

28 अक्टूबर को दो लड़कों को बंधक बना कर सरीला अध्यक्ष और उसके गुर्गों द्वारा बर्बरता की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस घटना का वीडियो अब सामने आया हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो के चलते सपा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. सपा ने वीडियो का स्क्रीन शॉट लेकर अपने हैंडल पर ट्वीट किया है. रिपोर्ट के अनुसार सरीला के अमित द्विवेदी और खेड़ा के शैलेंद्र मिश्रा के साथ सरीला अध्यक्ष पवन अनुरागी ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट की थी. जिससे दोनों को चोटें आईं थीं.

चेयरमैन की तलाश जारी

पास के जरिया थाने में अध्यक्ष समेत अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, रमेश सोनी, आकाश अनुरागी पर रिपोर्ट लिखी गई थी. वहीं, शबंदी में अध्यक्ष के करीबी आकाश अनुरागी की तहरीर पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया था. थानाध्यक्ष भरत कुमार ने कहा कि रमेश सोनी और नरेन्द्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. अध्यक्ष सहित उसके फरार गुर्गों की तलाश में टीमें लगी हुई है.

मेरठ का मामला

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक लड़के को रोक के मारा. मामले में लड़के के पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी साफ दिखाई दे रहे है. पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी हुई है.

अगला लेख