बीजेपी के 'दबंग नेता’ की करतूत, महिला और बच्चे पर बरसाए चप्पल-डंडे; VIDEO वायरल होने के बाद गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीजेपी नेता महिला और बच्चे को चप्पल और डंडों से बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे हैं. जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा, तो फिर गिरफ्तारी की गई.

सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में एक मामूली विवाद ने ऐसा भयानक रूप ले लिया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. दो महिलाएं बिजली के तार को लेकर उलझ गईं. बात-बात में बहस इतनी बढ़ गई कि माहौल गरमाने लगा.
तभी घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय भाजपा नेता अतीक पठान ने हालात को शांत करने की बजाय खुद हिंसा का रास्ता चुन लिया. उन्होंने महिला को बुरी तरह से पीटा.
भाजपा नेता हुए हिंसक
इसी दौरान कासना भाजपा मंडल के महामंत्री अतीक अहमद पठान मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अतीक पठान ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पड़ोसी महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अतीक पठान महिला और उसके बेटे को चप्पलों और डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि महिला अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थी.
वीडियो वायरल, देशभर में आक्रोश
इस पूरी घटना का वीडियो राहगीरों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही देशभर में इस घटना की कड़ी निंदा शुरू हो गई. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरते हुए महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए.
पुलिस की कार्रवाई
इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस ने तुरंत कार्वाई करते हुए अतीक पठान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 'घटना 30 जून 2025 को हुई थी, जब दो महिलाओं के बीच बिजली के तार को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान अतीक पठान और एक अन्य व्यक्ति शफीउर रहमान के साथ मिलकर महिला के परिवार पर हमला करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई और आरोपी अतीक को गिरफ्तार कर लिया गया है.'