'क्या खूब लगती हो...तुम्हें 10 आदमी'; न्याय दिलाने की जगह 'दरोगा साहब' महिला से करने लगे अश्लील डिमांड- Audio Leak
सोचिए क्या हो जब न्याय दिलाने वाले ही अन्याय करने लगे? बांदा की रहने वाली महिला के साथ ऐसा ही हुआ है. जहां सुसराल वालों से परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो इसके बदले में दरोगा महिला से अश्लील बातें करने लगा.

15 जून की दोपहर उत्तर प्रदेश के बांदा के एक छोटे से गांव की एक महिला कालिंजर थाने पहुंची. ससुराल में अत्याचार और मारपीट से परेशान वह महिला वहां इंसाफ की उम्मीद लेकर गई थी. कभी सास, कभी जेठ, कभी पति... कोई नहीं उसे तंग करने से नहीं चूकता था.
ससुराल से तंग आकर जब उसने अपने मायके वालों से मदद की उम्मीद की, तो जवाब मिला 'अब तुम्हें वापस नहीं आना है.' मजबूरी में वह छतरपुर में अपने मायके में रह रही थी. उसकी शादी साल 2016 में हिंदू रीति-रिवाजों से श्यामजी पांडेय से हुई थी. दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उसे ससुराल में मानसिक और शारीरिक यातनाएं मिलती रहीं.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर कालिंजर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मामले की जांच बरछा चौकी के इंचार्ज पवन कुमार को सौंपी गई. लेकिन यहां से कहानी ने एक भयानक मोड़ ले लिया. जहां से उसे सुरक्षा और इंसाफ मिलना चाहिए था, वहां दरोगा पवन कुमार ने उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
दरोगा करता था बेहूदी बातें
दरोगा महिला के साथ फोन पर अश्लील बातें, बेहूदा इशारे और गंदी भाषा बोलता था. एक दिन दरोगा ने फोन पर कहा 'तुम्हारा चेहरा बहुत मासूम है, तुम्हें छूने का मन कर रहा था... सर सहला देना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं हुई. इतनी खूबसूरत हो कि तुम्हें 10 आदमी मिल जाएंगे.' ये सब उस महिला को रोज़ झेलना पड़ा. महिला की असहमति पर दरोगा ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया और आरोपियों के नाम चार्जशीट से हटा दिए.
दरोगा को किया "लाइन हाजिर"
ये बातें सुनकर महिला सन्न रह गई. उसने दरोगा की बातें रिकॉर्ड कर लीं और सीधा पुलिस अधीक्षक (SP) पलाश बंसल के पास जा पहुंची. महिला ने सारी रिकॉर्डिंग एसपी को सौंपी. एसपी ने दरोगा को "लाइन हाजिर" तो कर दिया, लेकिन क्या केवल इतना करना न्याय है?