Begin typing your search...

बाप ने नवजात को 4 लाख में बेचा, पत्नी को बताया मरा पैदा हुआ बच्चा, फिर पुलिस ने ऐसे खोज निकाला

बदायूं के शख्स ने बरेली के एक निसंतान दंपती को अपने नवजात बच्चे को चार लाख में बेच दिया. यह घटना शनिवार को सामने आई, जब पुलिस ने उस झोलाछाप को हिरासत में लिया, जिसने नवजात का सौदा कराया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने नवजात को वापस लाकर उसकी मां को सौंप दिया.

बाप ने नवजात को 4 लाख में बेचा, पत्नी को बताया मरा पैदा हुआ बच्चा, फिर पुलिस ने ऐसे खोज निकाला
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 18 Nov 2024 2:13 PM

उत्तर प्रदेश के दातागंज क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने बरेली के एक निसंतान दंपती को अपने नवजात बच्चे को चार लाख में बेच दिया. यह घटना शनिवार को सामने आई, जब पुलिस ने उस झोलाछाप को हिरासत में लिया, जिसने नवजात का सौदा कराया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने नवजात को वापस लाकर उसकी मां को सौंप दिया. हालांकि, नवजात की मां ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया और तहरीर देने से मना कर दिया.

घटना के बारे में बताया गया है कि गुरुवार को एक गांव के निवासी की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी, जिसके बाद उसे समरेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन नवजात के जन्म के तुरंत बाद ही महिला होश में भी नहीं आई थी कि उसके पति ने उसे बेच दिया.

मरा हुआ पैदा हुआ बच्चा

महिला को बताया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था और उसे घर ले आया गया. लेकिन, शुक्रवार को महिला को पता चला कि उसके पति ने बच्चे को चार लाख रुपये में एक निसंतान दंपती को बेच दिया है, और इस लेन-देन में एक झोलाछाप डॉक्टर ने मध्यस्थता की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और बच्चे को बरामद कर उसकी मां के हवाले किया, लेकिन महिला ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और पुलिस को तहरीर नहीं दी.

पुलिस ने मां को अपने लाल से मिलाया

प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि नवजात के पिता ने सहमति पत्र लिखकर नवजात को दिया था. नवजात की मां ने किसी भी कार्रवाई करने से मना कर दिया. इसी के कारण मेडिकल कराने के बाद नवजात को उसकी मां ने सौंप दिया. बच्चा बेचने के मामले में दातागंज पुलिस की तेजी खासी चर्चा में है.

लोग तहरीर देकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हैं. यहां तो पुलिस को किसी ने तहरीर तक नहीं दी, शिकायत नहीं की. इसके बाद भी पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले का पता लगा लिया. पुलिस की यह तेजी क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि पुलिस की तेजी की वजह से नवजात उसकी मां को मिल गया.

अगला लेख