'मैंने पूछा किसके साथ रहोगी, उसने कहा...,' धोखा खाए आशिक ने जिंदा प्रेमिका का कर दिया हरिद्वार में पिंडदान
अतुल और उसकी प्रेमिका की कहानी एक सामान्य कॉलेज प्रेम-कथा थी, जो दोस्ती से शुरू हुई और सालों तक चली। लेकिन हाल ही में अतुल ने प्रेमिका को किसी और लड़के के साथ देख लिया. दिल टूटने के बाद उसने न अपने दोस्तों से कुछ कहा, न परिवार से. चुपचाप हरिद्वार चला गया और वहां गंगा स्नान कर ब्रह्मकुंड में प्रेमिका की "आत्मा की शांति" के लिए पिंडदान कर दिया, मानो वह मर चुकी हो.

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में प्यार और धोखे की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. बीएससी फाइनल ईयर का छात्र अतुल वर्मा, जो पिछले सात साल से अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते में था, उस वक्त टूट गया जब उसने लड़की को किसी और युवक के साथ देखा. इस धोखे से आहत होकर अतुल ने वह किया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.उसने अपनी जिंदा प्रेमिका का हरिद्वार जाकर विधिपूर्वक पिंडदान कर डाला.
सात साल का रिश्ता, एक धोखा और भावनात्मक टूटन
अतुल और उसकी प्रेमिका की कहानी एक सामान्य कॉलेज प्रेम-कथा थी, जो दोस्ती से शुरू हुई और सालों तक चली। लेकिन हाल ही में अतुल ने प्रेमिका को किसी और लड़के के साथ देख लिया. दिल टूटने के बाद उसने न अपने दोस्तों से कुछ कहा, न परिवार से. चुपचाप हरिद्वार चला गया और वहां गंगा स्नान कर ब्रह्मकुंड में प्रेमिका की "आत्मा की शांति" के लिए पिंडदान कर दिया, मानो वह मर चुकी हो.
प्रेमिका पर हत्या का शक, दर्ज हो गई FIR
अतुल के अचानक लापता हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया. उनका शक उस वक्त और गहरा गया जब अतुल का टूटा मोबाइल और चप्पल रेलवे ट्रैक के पास मिले. परिवार को लगने लगा कि उसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने सिविल लाइन थाने में प्रेमिका और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
चौराहे पर जाम, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
जब अतुल का कोई सुराग नहीं मिला और पुलिस की ओर से कार्रवाई धीमी दिखी, तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगा दिया. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
पुलिस जांच में जुटी, 100 लोगों पर केस
सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं चौराहे पर हंगामा करने वाले करीब 100 लोगों के खिलाफ भी उपद्रव और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.