युवती के साथ रेप, पंचायत के फैसले में मुंह बंद करने के लिए दिया गया पैसे; फिर वीडियो की धमकी से आरोपी ने की एक और करतूत
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 21 साल की युवती का रेप करके उसके इज्जत की निलामी की और इतना ही नहीं जब वह गांव छोड़ कर चली गई तो फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 21 साल की युवती का रेप करके उसके इज्जत की निलामी की और इतना ही नहीं जब वह गांव छोड़ कर चली गई तो फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया. यह मामला साल 2021 के अगस्त महीने का है जहां एक 21 वर्षीय दलित महिला के साथ कथित रूप से ऊंची जाति के एक व्यक्ति द्वारा बलात्कार किया गया. लेकिन अपराध के बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिला.
पंचायत ने न्याय की बजाय कराया मुंह बंद
इसके बजाय, उसे एक पंचायत के सामने पेश कर जबरन ₹2.5 लाख में मामला 'सुलझाने' और चुप रहने के लिए मजबूर किया गया. हालांकि, पीड़िता के लिए यातना यहीं खत्म नहीं हुई. उसके परिवार ने सामाजिक तिरस्कार और उत्पीड़न से बचने के लिए गांव छोड़ दिया और दूर एक जगह उसकी शादी तय कर दी. लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई और उसने पीड़िता के मंगेतर को एक अश्लील वीडियो भेजकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे शादी टूट गई.
दो साल बाद दर्ज हुई FIR
जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया और आरोपी के परिवार ने समझौते के पैसे वापस मांगते हुए पीड़िता के परिवार पर दबाब दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें परेशान और धमकी दी गई. पीड़िता की मां के अनुसार, हाल ही में आरोपी के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए. लगातार धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. अपराध के लगभग दो साल बाद, गुरुवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
हाफिजपुर SHO के मुताबिक, शुरुआती घटना की जानकारी हमें नहीं दी गई थी लेकिन अब एक लिखित शिकायत मिली है. इस आधार पर पांच लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376 रेप, 354 हमला और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी.