बाइक से आए बदमाश, प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, CCTV फुटेज में सामने आई पूरी वारदात
उत्तर प्रदेश में दिन दहाड़े प्रिंसिपल की गोली मार हत्या कर दी गई है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटी फुटेज से सामने आया है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले से संबंधित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यूपी में अपराध के मामले कम होने का नाम ही नहीं लेते हैं. यहां के बदमाशों को पुलिस और सरकार किसी का डर नहीं है. सरेआम बेकौफ होकर घूमते हैं. हाल ही में एक मामला मुरादाबाद से आया है, जिसमें प्रिसिंपल की गोली मार हत्या कर दी गई. गोली लगने के कारण प्रिसिंपल की मौत हो गई.
शबाबुल हसन साईं विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाते थे. इस स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर उनकी सिर पर गोली मार हत्या कर दी गई है. यह स्कूल स्कूल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है. इस पूरी वारदात की घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. जैसे ही पुलिस को इस बात की खबर मिली, वह मौके पर पहुंच इस मामले की छानबीन करने लगी.
गोली लगने से हुई प्रिंसिपल की मौत
यह मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है. सुबह के वक्त लाकड़ी फाजलपुर में प्रिंसिपल सबाबुल स्कूल के लिए जा रहे थे. दो बाइक सवार बदमाश ने उनके सिर पर गोली मारी. इसके बाद दोनों वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. गोली लगने के कारण वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रिंसिपल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.
पुलिस ने किए सबूत इकट्ठा
दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची. साथ ही, फॉरेसिंक टीम ने मौके से सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं. हालांकि, सीसीटीवी में जिस बदमाश ने प्रिंसिपल को गोली मारी है उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, दूसरे गुंडे ने हेलमेट पहना हुआ था.
पुलिस ने किया टीम का गठन
इस घटना के संबंध में सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि यह कांड सुबह 8 बजे हुआ था. अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही, आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम भी बनाई गई है. जल्द ही पुलिस की टीम इस मामले से जुड़े अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी.