Begin typing your search...

राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध, अयोध्या में सीता रसोई के पास किसने की नमाज पढ़ने की हिमाकत? हिरासत में शख्स

अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला एक युवक गेट D1 से मंदिर परिसर में घुस आया और सीता रसोई के पास नमाज़ पढ़ने की कोशिश करने लगा. मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. पकड़ने के दौरान युवक ने कथित तौर पर अहमद शेख के नारे लगाए.

राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध, अयोध्या में सीता रसोई के पास किसने की नमाज पढ़ने की हिमाकत? हिरासत में शख्स
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Jan 2026 4:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की एक गंभीर कोशिश सामने आई है. कश्मीरी जिले शोपियां का रहने एक युवक अयोध्या के सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश की है. जिसके बाद उसे सुरक्षाबलो ने हिरासत में ले लिया है. पकड़ने जाने पर उसे अहमद शेख के नारे लगाए है, सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि राम मंदिर परिसर के गेट D1 से भीतर घुस आया और सीता रसोई के पास नमाज़ पढ़ने का प्रयास करने लगा.

मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तुरंत रोक लिया. हिरासत में लिए जाने के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर नारे भी लगाए, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

राम मंदिर में नमाज़ पढ़ने वाला कौन?

अयोध्या स्थित राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे में एक युवक द्वारा नमाज़ पढ़ने की कोशिश का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम अहमद शेख बताया जा रहा है, जो कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है. घटना के समय सुरक्षा में तैनात बलों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए युवक को रोक लिया और हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

मौके पर मौजूद लोगों की नजर पड़ते ही विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए युवक से खुफिया एजेंसियां, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है, वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने भी चुप्पी साध रखी है. बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह की है.

इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला करीब दो साल पहले मध्य प्रदेश से सामने आया था. शाजापुर जिले में तीन मुस्लिम युवक राम मंदिर परिसर में घुसकर नमाज़ अदा करने लगे थे. तीनों आपस में भाई थे और मंदिर के पुजारी द्वारा रोकने के बावजूद उन्होंने नमाज़ नहीं रोकी. घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

UP NEWS
अगला लेख