Begin typing your search...

अश्लील कंटेट से फेमस होने वाली महक- परी ने फिर मचाया बवाल, मेले में बाइकर्स के साथ तू-तू मैं-मैं का Video

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट से फेमस हुई महक उर्फ़ परी का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार वह किसी डांस या बोल्ड हरकत को लेकर नहीं, बल्कि मेले में बाइकर्स के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं करती दिखी. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस बढ़ गई और देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया.

अश्लील कंटेट से फेमस होने वाली महक- परी ने फिर मचाया बवाल,  मेले में बाइकर्स के साथ तू-तू मैं-मैं का Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Aug 2025 4:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के जोया कस्बे में लगे साप्ताहिक मेले में शनिवार देर शाम एक बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संभल की मशहूर यूट्यूबर बहनें महक और परी बाइक सवार से भिड़ती नजर आ रही हैं. यह विवाद उस समय हुआ जब उनकी कार और बाइक की टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद भीड़ ने न केवल कार को घेर लिया बल्कि हंगामा भी शुरू कर दिया.

बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पुरानी है, जिसे मेले में मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

कैसे हुआ विवाद?

जोया के दीदौली कोतवाली क्षेत्र स्थित मैदान में मेला चल रहा था. मेहक-परि अपने साथियों के साथ कार में मेले घूमने आई थीं. वापस लौटते समय उनकी कार की टक्कर एक बाइक से हो गई. आरोप है कि कार चालक ने वाहन नहीं रोका और आगे बढ़ गया. इस पर नाराज लोगों ने गाड़ी का पीछा कर उसे थोड़ी दूरी पर रोक लिया.

चालक की पिटाई, यूट्यूबर बहनों का हंगामा

जैसे ही कार को रोका गया, भीड़ ने अंदर बैठे ड्राइवर को खींचकर बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी. इस बीच मेहक और परि भी कार से उतर आईं और उन्होंने बाइक सवारों से बहस शुरू कर दी. दोनों बहनों और स्थानीय युवकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मौके पर भीड़ लगातार बढ़ती चली गई और मेला स्थल का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस की प्रतिक्रिया

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे. इस मामले में थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने कहा, 'अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद

मौके पर मौजूद एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. वीडियो में मेहक-परि और बाइक सवारों के बीच बहस साफ दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

UP NEWS
अगला लेख