Begin typing your search...

UP में गजब की डॉक्टरी! बाईं आंख में थी तकलीफ, दाहिने का कर दिया ऑपरेशन, परिजनों के उड़े होश

ग्रेटर नोएडा के गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में एक खौ़फनाक चिकित्सा लापरवाही को उजागर करती है, जिसे सुनकर किसी भी माता-पिता का दिल दहल सकता है. 12 नवंबर 2024 को सात साल की बच्ची के बाई आंख की जगह दाहिए आंख का ऑपरेशन कर दिया है.

UP में गजब की डॉक्टरी! बाईं आंख में थी तकलीफ, दाहिने का कर दिया ऑपरेशन, परिजनों के उड़े होश
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Nov 2024 2:45 PM IST

ग्रेटर नोएडा के गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में एक खौ़फनाक चिकित्सा लापरवाही को उजागर करती है, जिसे सुनकर किसी भी माता-पिता का दिल दहल सकता है. 12 नवंबर 2024 को सात साल की बच्ची के बाईं आंख की समस्या के इलाज के लिए परिवार ने इस प्राइवेट अस्पताल का रुख किया था, लेकिन वहां जो हुआ, वह पूरी तरह से अविश्वसनीय है.

बच्ची के माता-पिता को शिकायत थी कि उसकी बाई आंख में कुछ समस्या है. जाँच के बाद, डॉक्टर आनंद वर्मा ने बताया कि उसकी बाईं आंख में कुछ प्लास्टिक जैसी चीज़ है, जिसे ऑपरेशन के माध्यम से ठीक किया जा सकता है. ऑपरेशन के लिए लगभग 45-50 हजार रुपये का खर्च बताया गया, और परिवार वाले ऑपरेशन के लिए राजी हो गए. लेकिन, ऑपरेशन के बाद जब बच्ची के माता-पिता घर पहुंचे और बच्ची की आंखों का निरीक्षण किया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई.

माता-पिता ने देखा कि डॉक्टर ने गलत आंख पर ऑपरेशन किया था, जो आंख सही थी, उस पर कोई उपचार नहीं किया गया और डॉक्टर ने दायीं आंख की बजाय बायीं आंख पर सर्जरी कर दी. यह लापरवाही बेहद गंभीर थी और इससे बच्ची की आंखों की स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी.

माता-पिता ने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया और उन्हें इस गंभीर गलती के बारे में बताया, लेकिन जब उन्होंने नाराजगी जताई, तो डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस स्थिति से गुस्साए परिवार वालों ने हंगामा किया, और इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से शिकायत की.

शिकायत में क्या था?

लड़के के पिता, नितिन भाटी ने पुलिस को बताया कि वे डॉक्टर के लापरवाह आचरण से बेहद परेशान हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया जाए और अस्पताल को सील कर दिया जाए. उनका कहना है कि यह किसी इंसान के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है, और ऐसे डॉक्टरों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

अगला लेख