Begin typing your search...

HR और मैनेजर के बीच इश्क बना कातिल! लड़की का सिर काटा फिर नग्न कर बोरे में भरी लाश, CCTV से खुला राज

आगरा से दिल दहला देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों, भरोसे और इंसानियत तीनों को शर्मसार कर दिया. एक 32 वर्षीय महिला HR मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर काट दिया गया, पैर अलग कर दिए गए और शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के पुल के पास फेंक दिया गया. इस सनसनीखेज हत्या का आरोप महिला के ही प्रेमी पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

HR और मैनेजर के बीच इश्क बना कातिल! लड़की का सिर काटा फिर नग्न कर बोरे में भरी लाश, CCTV से खुला राज
X
( Image Source:  @riskyyadav41- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Jan 2026 7:09 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों, भरोसे और इंसानियत तीनों को शर्मसार कर दिया. एक 32 वर्षीय महिला HR मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर काट दिया गया, पैर अलग कर दिए गए और शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के पुल के पास फेंक दिया गया. इस सनसनीखेज हत्या का आरोप महिला के ही प्रेमी पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना न सिर्फ क्रूरता की सारी हदें पार करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शक, असुरक्षा और अस्वीकृति कैसे एक इंसान को हैवान बना सकती है. पुलिस फिलहाल शव के कटे हुए सिर की तलाश में जुटी है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

आगरा में HR मैनेजर की निर्मम हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान मिंकी शर्मा (32) के रूप में हुई है, जो आगरा के टेढ़ी बगिया इलाके की रहने वाली थीं. मिंकी संजय प्लेस स्थित एक निजी कंपनी में HR मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं. आरोपी विनय सिंह (30) उसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था. दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के महीनों में रिश्ते में तनाव बढ़ गया था.

शक और झगड़ों ने लिया खौफनाक मोड़

पुलिस जांच में सामने आया है कि विनय सिंह को शक था कि मिंकी पिछले छह महीनों से किसी अन्य युवक के संपर्क में हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे. थाना ट्रांस यमुना के SHO धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक, 'अक्सर विवाद होते थे, जो अंततः हत्या में बदल गए. 23 जनवरी को मिंकी घर से यह कहकर निकली थीं कि वह ऑफिस जा रही हैं.” जब देर शाम तक मिंकी घर नहीं लौटीं और उनका फोन बंद मिला, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुल पर मिला सिर कटा नग्न शव, इलाके में मचा हड़कंप

24 जनवरी की रात करीब एक बजे एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के जवाहर ब्रिज पर स्थानीय लोगों ने एक बोरा पड़ा देखा. पुलिस को सूचना दी गई. जब बोरा खोला गया तो अंदर एक महिला का नग्न और सिर कटा शव मिला. इसके बाद पुलिस ने पहचान की प्रक्रिया शुरू की और मामला हत्या में तब्दील हो गया. डीसीपी (सिटी) सैयद अली अब्बास ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच पुलिस टीमों का गठन किया. जांच के दौरान CCTV फुटेज सामने आए, जिनमें एक व्यक्ति ऑफिस से बोरा घसीटते हुए और बाद में स्कूटी से जवाहर ब्रिज की ओर जाते हुए दिखाई दिया.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “मारुति प्लाजा, एमजी रोड और हाईवे के CCTV फुटेज से संदिग्ध की पहचान विनय सिंह के रूप में हुई.” पुलिस पूछताछ में विनय सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 23 जनवरी को उसने मिंकी को ऑफिस बुलाया. वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. एक अधिकारी ने बताया कि “आरोपी ने गर्दन पर घातक वार किया, फिर शव के टुकड़े किए. शरीर को प्लास्टिक में पैक कर टेप से सील किया गया, जबकि सिर को बैग में रखा गया.”

यमुना में फेंकने की कोशिश, घबराकर भागा आरोपी

विनय ने शव को मिंकी की स्कूटी से जवाहर ब्रिज तक पहुंचाया और यमुना में फेंकने की कोशिश की. लेकिन बोरा भारी होने और लोगों की आवाजाही देखकर वह डर गया और शव को पुल के पास छोड़कर फरार हो गया. बाद में उसने सिर, कपड़े, मोबाइल फोन और बैग को नाले में फेंक दिया और स्कूटी को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया.

धाराएं लगीं, आरोपी न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने ट्रांस यमुना थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाना) सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की है. डीसीपी सैयद अली अब्बास ने कहा कि विनय सिंह मिंकी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है. चाकू, स्कूटी और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

crimeUP NEWS
अगला लेख