Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर एक्टिव काम में फिसड्डी हैं ये महिला अधिकारी, लाखों में हैं फॉलोअर्स

एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें शिमला पर्सनल डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करने को कहा गया है. अब उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं ओशिन शर्मा.

सोशल मीडिया पर एक्टिव काम में फिसड्डी हैं ये महिला अधिकारी, लाखों में हैं फॉलोअर्स
X
Image From Instagram : the.oshinsharma
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2024 7:47 PM

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS) अधिकारी ओशिन शर्मा सुर्ख़ियों में आ गई है. संधोल के तहसीलदार रहीं ओशिन को अब तक सरकार ने कोई थाना नहीं दिया गया है. उन्हें शिमला स्थित पर्सनल डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करने को कहा गया है. बता दें कि ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. ऐसे में जब उनके नोटिस की खबर मीडिया में आई तो वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं. इसके बाद उनका ट्रांसफर ऑर्डर आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ओशिन के सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स

ओशिन शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साढ़े तीन लाख (347K) से ज्यादा, फेसबुक पर करीब तीन लाख (295K) फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 60 हजार (59.8K) फॉलोअर्स हैं. ओशिन शर्मा यूट्यूब चैनल पर कॉम्पिटिशन एग्जाम से रिलेटेड वीडियो अपलोड करती हैं. ओशिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां वह अपनी रील्स और यहां तक ​​कि स्कूल और अन्य स्थानों पर दिए गई पनी स्पीच भी अपलोड करती हैं. ओशिन शर्मा लाडली फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.



तबादलों में शामिल हैं इन अधिकारियों के नाम

कुछ दिन पहले एसडीएम धर्मपुर ने पेंडिंग केस को लेकर ओशिन शर्मा को नोटिस जारी किया था. इसके बाद डीसी मंडी द्वारा धर्मपुर उपमंडल ने ओशिन के कार्य प्रणाली की समीक्षा की तो उन्हें उनके कार्य संतोषजनक नहीं लगे और इसी आधार पर उन्हें नोटिस जारी किया गया. हालांकि 12 सितंबर को जारी हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के ट्रांसफर आदेशों में 7 एचएएस अधिकारियों को बदल दिया गया है. इनमें से 4 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें कोई स्टेशन नहीं दिया गया है और उन्हें शिमला पर्सनल डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करने को कहा गया है. इन चार अधिकारियों में ओशिन शर्मा के साथ-साथ अर्शिया शर्मा, शिखा और मोहित रत्न का नाम भी शामिल है.

पति पर लगाए थे गंभीर आरोप

एचपीएएस की अधिकारी ओशिन शर्मा अपने पति और धर्मशाला भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगा चुकी हैं. उन्होंने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कराते हुए सुरक्षा की मांग तक की थी. 2019 बैच के अधिकारी ने आरोप लगाया कि उनके पति विशाल ने उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के सामने उन्हें तीन थप्पड़ मारे थे. ओशिन ने ये भी कहा था कि यह पहली बार नहीं है कि विशाल ने उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया है बल्कि शादी से पहले भी विशाल मारपीट कर चुके हैं. इस कपल ने साल 2021 की 26 अप्रैल को शादी रचाई थी.


जर्नलिस्ट बनना चाहती थी ओशिन

ओशिन शर्मा मूल रूप से चंबा जिले के भरमौर की रहने वाली हैं, लेकिन उनके पिता धर्मशाला में कार्यरत थे और फिर वह अपने परिवार के साथ यहां आ गए. ओशिन शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सिविल सर्विसेज में जाने की कोई इच्छा नहीं थी. वह जर्नलिस्ट बनना चाहती थी. लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह एक अच्छी स्टूडेंट हैं और इसीलिए उनके पेरेंट्स चाहते थें कि ओशिन सिविल सर्विस में जाए और उनका नाम रोशन करें.

अगला लेख