आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश, उदयपुर में 12 दिनों में 7 लोगों पर किया अटैक
बीते दिन खेड़ा गांव में कमला कुंवर नाम की महिला तेंदुए का शिकार हो गई. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि वह अपने आंगन की सफाई कर रही थी तब ही एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. महिला को वो सुबह करीब 8 बजे घर से बाहर खींचता हुआ ले गया. महिला को करीब 100 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया.

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में तेंदुए (पैंथर) का आतंक बढ़ता जा रहा है. शहर में पिछले कई दिनों से लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. केलवों के खेड़ा गांव में पैंथर ने एक महिला को मार डाला. तेंदुए के इस हमले में अब तक ये 7वीं मौत है.
जानकारी के अनुसार गोगुंदा इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया है. घटना के बाद राजस्थान वन्यजीव के अधिकारियों ने कहा कि तेंदुआ अब आदमखोर हो गया है. उसे देखते ही शूट एट साइट का आदेश जारी कर दिया गया है.
महिला पर किया हमला
बीते दिन खेड़ा गांव में कमला कुंवर नाम की महिला तेंदुए का शिकार हो गई. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि वह अपने आंगन की सफाई कर रही थी तब ही एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. महिला को वो सुबह करीब 8 बजे घर से बाहर खींचता हुआ ले गया. महिला को करीब 100 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया. महिला की आवाज सुनकर घर वाले जमा हो गए. परिजन उसकी तलाश करते जंगल पहुंचे और बचाव दल वहां पहुंचा, तब जाकर तेंदुए ने महिला का शव छोड़ा और भाग गया.
शूट एट साइट का आदेश
चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन पवन कुमार उपाध्यक्ष ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तेंदुए को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ना बहुत मुश्किल हो गया है और लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं. इससे लगातार लोगों की मौत हो रही है. पिछले 12 दिनों में सात लोगों पर शिकार किया गया है. इसलिए हमने शूट एट साइट का फैसला लिया है.
कई जगह लगाए गए पिंजरे
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग अधिकारियों ने 6 अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं. इनमें दो पिंजरे राजसमंद जिले से मंगवाए गए हैं. बाकी के दो शहर में बनाए गए हैं. पिंजरे की मदद से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ना आसान हो जाएगा. इसकी मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 6 कैमरे भी लगाए गए हैं.
पुजारी पर भी किया हमला
इससे पहले सोमवार को पैंथर ने एक मंदिर में पुजारी पर अटैक किया था. तेंदुए को मारने के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है. वन विभाग अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग मिलकर इस समस्या का समाधान निकालेंगे. ग्रामीणों ने तेंदुओं के हमले से हो रही मौत का विरोध किया है. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे-27 को जाम कर दिया.