Begin typing your search...

थप्पड़ कांड में अब भी बवाल, समर्थकों ने फिर किया चक्काजाम, जेल में कैसे गुजरी नरेश मीणा की रात?

राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा क्षेत्र में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है.

थप्पड़ कांड में अब भी बवाल, समर्थकों ने फिर किया चक्काजाम, जेल में कैसे गुजरी नरेश मीणा की रात?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Nov 2024 2:04 PM IST

राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा क्षेत्र में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है. इस बीच, नरेश मीणा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वह हवालात में गहरी नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में नरेश मीणा को जेल की सलाखों के पीछे जमीन पर लेटे हुए देखा जा सकता है, और वह पूरी तरह से आराम से सोते हुए दिख रहे हैं.

टोंक जिले के देवरी-उनियाला विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही बवाब जारी है. नरेश मीणा के समर्थकों ने टोंक-सवाईमाधोपुर हाइवे पर जाम लगा दिया है. नरेश मीणा के समर्थकों ने फिर से बवाल काटना शुरू कर दिया है. समर्थकों ने टोंक-सवाईमाधौपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है. नरेश मीणा की गिरफ्तारी से समर्थक आक्रोशित हैं.

थप्पड़कांड में अब तक कितने गिरफ्तार?

राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा सीट पर चुनावी हिंसा और एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक, टोंक पुलिस की 28 टीमों ने 60 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. नरेश मीणा पर चुनाव आयोग के अधिकारियों और पुलिस से मारपीट करने, हिंसा फैलाने और चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के आरोप हैं. वह देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. मतदान के दौरान समरावता गांव में पोलिंग बूथ के अंदर घुसने की कोशिश करते समय उसे रोका गया था, जिसके बाद नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया.

इसके बाद, पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं, जिनमें धारा 189(2), 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2), 109(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 131 शामिल हैं. इन धाराओं के तहत, चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप, हिंसा फैलाने और सरकारी कामकाजी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं.

नरेश मीणा की गिरफ्तारी और हवालात की तस्वीर

गिरफ्तारी के बाद, नरेश मीणा को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है, जहां एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह हवालात में बिना कंबल और चारपाई के जमीन पर सोते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और चर्चा का विषय बनी हुई है.

अगला लेख