Begin typing your search...

पहले ससुराल वालों को किया बेहोश, बाइक पर सवार फरार हुई दुल्हन, अब जगह-जगह हो रही तलाश

राजस्थान के बूंदी जिसे में दुल्हन ने अपने परिवार वालोें को बेहोश कर घर से भाग गई. उसने खाने में नशीला पर्दाथ मिलाकर खिला दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर दुल्हन की तलाश कर रही है. बताया गया कि यह विवाद नाता प्रथा के तहत हुआ था.

पहले ससुराल वालों को किया बेहोश, बाइक पर सवार फरार हुई दुल्हन, अब जगह-जगह हो रही तलाश
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Oct 2025 2:27 PM IST

Rajasthan News: राजस्थान से बड़ा ही अजीब-गरीब मामला सामने आया है. प्रदेश के बूंदी जिले में एक नई नवेली दुल्हन पति को छोड़ किसी ओर के साथ फरार हो गई. जानकारी के अनुसार दुल्हन ने खाने में नशीला पर्दाथ मिलाकर अपने ससुराल वालों को खिला दिया. इसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए, उनके बेहोश होते ही दुल्हन मोटर साइकिल पर बैठकर भाग गई. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, गुरुवार की रात धरधाड़ी गांव में मंजूबाई (24) ने ससुराल वालों के लिए खाना बनाया और उसमें कुछ मिला था.

पुलिस ने कहा, परिजनों के रिश्तेदार ने उन्हें घर के अंदर बेहोश पाया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर सभी लोगों का इलाज हो रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. दबलाना पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र यादव ने कहा कि, दुर्गाशंकर गुर्जर (24) की शादी 23 अगस्त को 'नाता प्रथा' के तहत मंजूबाई से कराई गई थी.

बाइक पर फरार हुई दुल्हन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के आसपास अभी भी 'नाता प्रथा' चलती है. इसके तहत लड़कियों को कथित तौर पर स्टाम्प पेपर पर या अन्य तरीके से विवाह के नाम पर बेच दिया जाता है. हालांकि इसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं है. पुलिस ने जानकारी दी कि ससुराल वालों के बेहोश होने के बाद मंजूबाई वहां से मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गई. मंजूबाई घर से कोई कैश या सामान लेकर गई है या नहीं यह पता नहीं चला. क्योंकि परिवार का अभी इलाज चल रहा है. पुलिस ने मंजूबाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस मंजू का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

क्या है 'नाता प्रथा'?

'नाता प्रथा' के तहत एक महिला अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे पुरुष के साथ रह सकती है. इस प्रथा के अनुसार कुछ जातियों में पत्नी अन्य पुरुष के साथ रह सकती हैं. इसमें कोई औपचारिक रिति रिवाज नहीं करना पड़ता है. दोनों लोगों के बीच आपसी सहमति होती है. इसमें महिला की शादी के नाम पर उसे बेचा जाता है. आपको बता दें कि 'नाता प्रथा' से पैदा होने वाले बच्चे को 'गैलेड' कहा जाता है.

अगला लेख