कोटा में शिव मंदिर में तोड़फोड़, शिव परिवार की मूर्तियां खंडित, हिंदू संगठनों में आक्रोश
पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को बाजार बंद करने से रोका तो थोड़ी देर तनाव बढ़ गया. सूचना मिलते ही कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी भी बड़ी पुलिस फोर्स के साथ आए.
राजस्थान के कोटा शहर में एक बहुत दुखद और गुस्सा भड़काने वाली घटना हुई है. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के शॉपिंग सेंटर के पास स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में रविवार सुबह किसी शरारती या दुष्ट व्यक्ति ने घुसकर शिव परिवार की पवित्र मूर्तियों को तोड़ दिया. भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय जी की मूर्तियां खंडित कर दी गईं. साथ ही भगवान को चढ़ाई गई पोशाकें भी जली हुई हालत में मिलीं।सुबह करीब 6 बजे जब मंदिर के पुजारी जी पूजा करने आए तो यह दिल दहला देने वाला नजारा देखकर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी.
खबर जैसे ही बाहर फैली, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता गुस्से में सड़क पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सभी लोग एक साथ बैठ गए और जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. उनका कहना था कि यह सिर्फ मूर्ति तोड़ने की घटना नहीं, बल्कि हिंदुओं की आस्था पर हमला है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी न्याय नहीं हुआ तो पूरा शॉपिंग सेंटर का बाजार बंद करवा देंगे.
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को बाजार बंद करने से रोका तो थोड़ी देर तनाव बढ़ गया. सूचना मिलते ही कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी भी बड़ी पुलिस फोर्स के साथ आए. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और साफ कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को मंदिर के आसपास का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है, जिसमें एक संदिग्ध युवक रात के समय मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए साफ दिख रहा है. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
पुलिस के आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म कर दिया, लेकिन साफ चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे नहीं डाला गया तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे और बाजार पूरी तरह बंद करवाएंगे. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और लोग अपनी आस्था पर हुए इस हमले से बहुत दुखी और गुस्से में हैं. सभी की दुआएं हैं कि दोषी जल्द पकड़ा जाए और ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.





