कैसे मिली भजनलाल शर्मा को राजस्थान के CM की कुर्सी, स्वामी रामभद्राचार्य ने खोला BJP का ये राज
राजस्थान की राजधानी जयपुर विद्याधर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा रामकथा के आयोजन में पहुंचे. इस दौरान CM ने कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य के आशिर्वाद लिए, वहीं कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री सहित कई संत पहुंचे हैं.

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने गुरुवार शाम को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित श्रीराम कथा में शिरकत की थी. इस कथा कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध गुरू रामभद्राचार्य भी मौजूद रहे. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने इस कथा में उनका आशिर्वाद लिया और कथा सुनने के लिए बैठ गए. वहीं अब इसे लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं.
दरअसल इस मामले पर राजस्थान की सियासत को लेकर रामभ्राचार्य ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी ने कैसे सीएम भजनलाल शर्मा को राज्य की बागडोर सौंपने का विचार किया.
क्या बोले रामभद्राचार्य
रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं भजनलाल शर्मा के शपथ समारोह में शामिल हुआ था. यह उस समय की बात है कि जब चर्चा जारी थी कि राजस्थान की बागडोर किसके हाथ सौंप दी जाए. उन्होंने कहा कि उस दौरान मैंने ऊपर वाले लोगों को यह संकेत दिया कि इस बार राज्य की बागडोर ब्राह्मण को सौंप दी जाए. इस दौरान रामभद्राचार्य ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कहा था कि वसुंंधरा नराज होंगी. लेकिन उस दौरान मैंने उनसे कहा था कि हम यह बात उनके ही मुंह से निकलवा देते हैं. रामभद्राचार्य के इसी बयान को सुनकर सीएम भजनलाल शर्मा मुक्सुरा दिए.
पहली बार कोई ब्राह्मण बना राजस्थान का CM
इस कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में पहली बार कोई ब्राह्मण CM बना है. वह बोले कि राजस्थान वीर भूमि है. इसलिए इसका विकास होना जरूरी है. लेकिन यह अकेले नहीं होगा. हम सभी को एक साथ मिलना होगा. एक साथ मिलकर पीएम के साथ मजबूती के साथ खड़े रहना चाहिए. ताकी भारत विकसित हो जाए. रामभद्राचार्य ने बताया कि उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से गुरू दक्षिणा भी मांगी थी. गुरू दक्षिणा में उन्होंने गलता पीठ गद्दी श्रीरामानंदियों के मामले में एक बिल लाने का प्रस्ताव पर मांगा था. ताकी गलताजी का ट्रस्ट सार्वजनिक हो सके. इसका अध्यक्ष रामानंद संपदा का निर्विवाद जगतगुरु हो, सभी संत इसमें हों, और हमारी गद्दी हमें दे दी जाए.'
कई नेताओं ने लिया आशिर्वाद
वहीं इस कार्यक्रम में CM भजनलालशर्मा समेत डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी विद्याधर नगर इलाके में चल रहे रामकथा में पहुंची थी. इसकी कई तस्वीरें भी उनकी ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.