राजस्थान में RSS के कार्यक्रम में हुई चाकूबाजी, 8 से अधिक कार्यकर्ता घायल; BJP बोली- जल्द लिया जाएगा सख्त एक्शन
राजस्थान के जयपुर में RSS संघ का एक कार्यक्रम जारी था. इस कार्यक्रम में चाकूबाजी की जानकारी सामने आई है. वहीं इसमें 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. अब इस मामले पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात करते हुए आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी.

राजस्थानः जयपुर में शरद पूर्णिमा पर RSS द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में खीर बांटने के दौरान अचानक बवाल मच गया. बताया गया कि इस दौरान 8-10 लोग हमले में घायल हो गए. वहीं इस हमले के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दरअसल कार्यक्रम के दौरान संघ कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरू किया. इसपर पड़ोसी ने आपत्ति जताई और एक विवाद खड़ा हो गया.
जानकारी के अनुसार पाठ के खत्म होते ही प्रसाद बांटने का कार्य जारी था. लेकिन इस दौरान चाकूबाजी होना शुरू हो गई. बताया गया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और एक दूसरे पर हमला करना शुरू हुआ. इसी हमले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धार-धार चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. जिसमें 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
शरद पूर्निमा के कार्यक्रम के दौरान विवाद
जयपुर में आरएसएस की एक शाखा द्वारा शरद पूर्निमा के दिन एक आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रसाद बांटने के दौरान किसी एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया, और प्रसाद को दूर फेंक दिया. इसे देखने के बाद कार्यक्रम के में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ. इसी हमले में कई लोग घायल हुए हैं. बताया गया कि इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए करणी थाने पहुंचे. बताया गया कि जिस दौरान कार्यक्रम हो रहा था. उस समय संघ के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरू किया, लेकिन इन नारों को लेकर पड़ोस के किसी व्यक्ति ने आपत्ति जताई. जिसपर कार्यकर्ताओंने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन व्यक्तियों ने आपत्ति जताई उन्होंने कार्यक्र के दौरान चाकूबाजी शुरू की. जहां 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बीजेपी नेता ने की मुलाकात
घायल हुए लोगों से अस्पताल में बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करके उनका हाल जाना. जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. इसी क्रम में उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून का राज होगा, और आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.