Begin typing your search...

भाजपाइयों को तिरंगा पकड़ने नहीं आता... उल्टा झंडा पकड़े दिखे कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, Video देखकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ भाजपा मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सांसद सीपी जोशी सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान मीणा ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा पकड़ा था. कांग्रेस ने इसे तिरंगे का अपमान बताया.

भाजपाइयों को तिरंगा पकड़ने नहीं आता... उल्टा झंडा पकड़े दिखे कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, Video देखकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
X
( Image Source:  @BhilAtish )

Pratapgarh News: देशभर में हर ओर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. हाल ही में प्रतापगढ़ में भाजपा ने एक विशाल तिरंगा यात्रा निकानी, लेकिन थोड़ी सी चुक ने यात्रा को विवादों में फंसा दिया.

तिरंगा यात्रा में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी शामिल हुए. वह पूरी यात्रा के दौरान उल्टा झंडा लिए नजर आए. तब तो इस पर किसी ने गौर नहीं किया, लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों की नाराजगी देखने को मिली. खासकर कांग्रेस पार्टी ने तो मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

हाथ में उल्टा झंडा लेकर यात्रा

प्रतापगढ़ भाजपा मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सांसद सीपी जोशी सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान मीणा ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा पकड़ा था. कांग्रेस ने इसे तिरंगे का अपमान बताया. सोशल मीडिया पर मीणा को ट्रोल किया जा रहा है.

कांग्रेस ने नेता को घेरा

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने एक्स पोस्ट में भाजपा तिरंगा यात्रा का एक वीडियो शेयर कर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, राजस्थान में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा में उल्टा तिरंगा लेकर चल रहे है, जो न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, बल्कि देश के गौरव के साथ खिलवाड़ भी है.

देश की शान के साथ इस तरह की हरकत अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा, तिरंगे का अपमान करने वाले मंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए. अब क्या-क्या सहेगा राजस्थान.

राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा, इन भाजपाईयों को ये तक नहीं पता कि तिरंगा पकड़ते कैसे हैं. जैसी इनकी पार्टी. वैसे इनके नेता ये राजस्थान में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा हैं, जो उल्टा तिरंगा लेकर चल रहे हैं. तिरंगे का अपमान करने वाले मंत्री माफी मांगे.

हेमंत मीणा ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद, हेमंत मीणा ने बयान दिया है. मीणा ने कहा, भीड़ में किसी ने मुझे यह तिरंगा पकड़ दिया था, जो गलती से उल्टा था. यह मेरी भूल थी, इसमें कोई दुर्भावना नहीं थी. मीणा ने इसे साजिश बताया और कहा कि मामले को सियासी रूप दिया जा रहा है.

RAJASTHAN NEWSViral VideoCongress
अगला लेख