Begin typing your search...

मरने के बाद न्याय मिल जाए! अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान थी साध्वी प्रेम बाईसा, आखिरी इंस्टा पोस्ट में क्‍या लिखा?

राजस्थान की प्रसिद्ध धार्मिक कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा के निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. 28 जनवरी 2026 को बुखार के चलते जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराई गईं प्रेम बाईसा की उसी दिन मौत हो गई. लेकिन मौत के कुछ घंटों बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से आई एक भावुक पोस्ट ने मामले को रहस्यमय बना दिया.

मरने के बाद न्याय मिल जाए! अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान थी साध्वी प्रेम बाईसा, आखिरी इंस्टा पोस्ट में क्‍या लिखा?
X
( Image Source:  Instagram: sadhvi_prembaisa )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 29 Jan 2026 11:35 AM IST

Prem Baisa Death Mystery: राजस्थान की प्रसिद्ध धार्मिक कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा को लेकर बुरी खबर सामने आई है. 28 जनवरी 2026 को बुखार की वजह से उन्हें जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उसी दिन उनका निधन हो गया. यह खबर सुनकर उनके भक्तों और फॉलोअर्स में शोक की लहर दौड़ गई. लोग हैरान थे कि इतनी जल्दी कैसे सब कुछ खत्म हो गया. मृत्यु के कुछ घंटे बाद उनकी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट आई, जिसमें एक कथित सुसाइड नोट जैसी बातें लिखी गईं. इसमें 'अग्नि परीक्षा', न्याय की मांग और विदाई जैसे शब्द थे. लोग इसे देखकर और ज्यादा चिंतित हो गए. कई लोगों को लगा कि शायद यह आत्महत्या थी या कोई साजिश। इस पोस्ट ने विवाद को और बढ़ा दिया.

प्रेम बाईसा की आखिरी इंस्टा पोस्ट में लिखा है, 'पूज्य सभी संतों को प्रणाम. मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म से नहीं है. आज अंतिमश्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है. मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया और अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली, मेरे जीवन में आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा मैंने आदि गुरू शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखा अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा.'

वायरल वीडियो से न मासिक तनाव

साध्वी प्रेम बाईसा का नाम उस वक्त चर्चा में आया था जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स से गले मिलते नजर आई थी. इस वायरल वीडियो ने बड़ा विवाद छेड़ा था और प्रेम बाईसा की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि उनके निधन के बाद राजस्थान के जाने-माने नेता हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उच्च स्तरीय पुलिस जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आए. जनता भी सोशल मीडिया पर लिख रही है कि इस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच होनी चाहिए क्या यह सिर्फ बीमारी से मौत थी या वीडियो विवाद और मानसिक दबाव ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि कुछ और हुआ?.

अनुयायियों की प्रतिक्रियां

अब उनके निधन पर उनके अनुयायियों ने दुख जताया है साथ ही उनकी आखिरी पोस्ट पर अपना रिएक्शन, सच्चा होने के बावजूद भी इस दुनिया के सामने ख़ुद को सच्चा साबित करने के लिए मरना पड़ता है वा रे दुनिया शत शत नमन प्रेम बाईसा.' दूसरे ने कहा, 'साध्वी प्रेम बाईसा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. झूठ, अपमान और समाज के कठोर व्यवहार ने एक पवित्र आत्मा को गहरा दुःख दिया. आज हम उन्हें खो चुके हैं, पर उनकी आस्था और साधना सदैव याद रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.' एक अन्य ने कहा, 'प्रेम बाईसा जो जाट समाज से आते हैं और यह बाड़मेर के परेऊ गांव के रहने वाले थे जन्म से ही अपने पिता के अच्छे संस्कारों से इन्होंने संन्यास धारण कर लिया पर जाट समाज के युवा लड़कों द्वारा उनकी झूठे वीडियो वायरल किए जाते हैं सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाता है और आज उनको सती होकर अपने सही होने का परिणाम देना पड़ रहा है. भगवान प्रेम भाईसा की आत्मा को शांति प्रदान करें.'

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख