जयपुर में बेलगाम दौड़ी SUV, महिला और बच्चे को उड़ाया
महिला राजापार्क चौराहे पर ही फूलों की दुकान करती थी. सोमवार की दोपहर वह किसी काम से सड़क पार कर रही थी कि यह हादसा हो गया. सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर ही केस दर्ज किया है.

राजस्थान में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अब राजधानी जयपुर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ी एसयूवी ने एक महिला को रौंद डाला है. वहीं महिला के पीछे चल रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह हादसा आदर्श नगर थाना क्षेत्र में राजापार्क के परनामी चौराहे का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से एसयूवी का नंबर निकालकर ड्राइवर की पहचान में जुटी है.
आदर्श नगर थाना पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान चौथी देवी के रूप में हुई है. वह फूलों की दुकान लगाती है. मंगलवार की दोपहर वह 13 साल के बच्चे के साथ राजापार्क चौराहे पर सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे टक्कर मार दिया. इस घटना में महिला और बच्चा दोनों घायल हो गए. इसके बाद कार चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए मौके से फरार हो गया. इधर, चौराहे पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने महिला और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को तो मृत घोषित कर दिया, लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखकर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. इस कैमरे में साफ तौर पर एसयूवी चालक की लापरवाही नजर आ रही है. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया गया है. इस फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर और उसकी कार की पहचान में जुटी है. पुलिस के मुताबिक कार की मालिक की पहचान हो गई है. जल्द ही उसके ड्राइवर की भी पहचान कर ली जाएगी. इसके बाद गाड़ी को सीज कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा. इसी के साथ पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.