'मेरा काम नरेश मीणा ने कर दिया', SDM थप्पड़ कांड में आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं हनुमान बेनीवाल?
राजस्थान में नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. हनुमान बेनीवाल ने टोंक में SDM के साथ हुए थप्पड़कांड पर कहा, उसको एक झापड़ मारा, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 झापड़ धरने चाहिए. मैं मार नहीं पाया, मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया.

राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड के विरोध में चल रहे धरने के दौरान नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में काफी हलचल मचा दी है. बेनीवाल ने हाल ही में राजस्थान के एसडीएम थप्पड़ कांड के संदर्भ में टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने नरेश मीणा का समर्थन किया.
हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान:
हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'नरेश मीणा ने तो एक ही थप्पड़ मारा. अगर मैं वहां होता तो तीन-चार थप्पड़ जरूर मारता.' यह बयान उन्होंने राजस्थान के एसडीएम थप्पड़ कांड के बारे में दिया. आगे उन्होंने कहा कि, 'मैं खुद इस अफसर को थप्पड़ मारने वाला था, लेकिन नरेश ने मेरा काम कर दिया. अब हर जगह मैं ही थप्पड़ मारता नहीं घूम सकता.' जिसमें एक एसडीएम (सहायक कलेक्टर) को आम जनता द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर विवाद उठ गया था.
नरेण मीणा ने मेरा काम कर दिया: बेनीवाल
बेनीवाल का यह बयान तब सामने आया जब राजस्थान के अलवर जिले में एक सरकारी अधिकारी नरेश मीणा ने कथित रूप से एक महिला को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना के बाद नरेश मीणा पर दबाव बना था, और कई राजनीतिक नेताओं ने उसकी आलोचना की थी, जबकि कुछ नेताओं ने उसे समर्थन भी दिया था.
जाट बनाम मीणा की जरूरत नहीं, बेनीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर समाज के युवा उसका समर्थन कर रहे हैं. इस घटना को जाट वर्सेज मीणा बनाने की क्या आवश्यकता है? देखना पड़ेगा कि थप्पड़ खाने वाले और मारने वाले के भी क्या कारण रहे होंगे. कोई समाज का नेता आया क्या अमित के समर्थन में? कोई अपना भी मंत्री बोला नहीं. बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिए बगैर कहा कि वह गमछा हिलाने वाला भी नहीं आया. इसलिए हमें धैर्य रखकर ही काम करना होगा.
SDM थप्पड़ कांड
यह कांड तब हुआ जब नरेश मीणा, जो उस वक्त एक एसडीएम (सहायक कलेक्टर) थे, ने अपनी ड्यूटी के दौरान एक महिला को थप्पड़ मारा था. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद राज्य में जिले में काफी हिंसा नजर आ रही थी. गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को लोग सड़कों पर उतरे. टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, धौलपुर सहित कई जिलों में नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.