Begin typing your search...

ये कैसी पूजा! त्रिशूल से दादी की हत्या, खून से किया शिवलिंग का अभिषेक, लिखा-'शिव यहीं हैं'

अक्सर खबरों में हत्या के खबरें सुनने को मिलती हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक घटना ने रोंगटे खड़े कर दिए है. आरोपी ने अपनी दादी की हत्या की, जिसके लिए उसने त्रिशूल का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं, दादी को मारने के बाद खुद को भी घायल कर दिया है.

ये कैसी पूजा! त्रिशूल से दादी की हत्या, खून से किया शिवलिंग का अभिषेक, लिखा-शिव यहीं हैं
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2025 6:06 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि आए-दिन हत्या के मामले सामने आते हैं. आजकल रिश्तों की अहमियत खत्म हो गई है. लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी. इस मर्डर के लिए लड़के ने त्रिशूल का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं, हदें सारी तब पार हुईं, जब युवक ने पास के शिव मंदिर में जाकर दादी के खून से शिवलिंग का अभिषेक किया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की जांच पड़ताल के बाद यह पता चला है कि आरोपी का नाम गोविंद गोस्वामी है, जो अपनी दादी रुकमणी के साथ घर में अकेला रहता था. अचानक 19 अक्तूबर की रात उसने अपनी दादी की त्रिशूल से हत्या कर दी.

शिवलिंग का किया अभिषेक

पुलिस ने बताया कि अपनी दादी की हत्या करने के बाद गोविंद पास के शिव मंदिर में गया. इसके बाद दादी के खून से शिवलिंग का रक्ताभिषेक किया. कहा जा रहा है कि लड़के ने यह त्रिशूल मंदिर से ली लिया था.

खुद को भी किया घायल

जब पुलिस को इस बात की खबर मिली, तो उन्होंने पाया कि गोविंद ने न केवल दादी को त्रिशूल से मारने के साथ-साथ खुद को भी घायल किया था. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा, आरोपी के मेंटल कंडीशन के बारे में भी पूछताछ जारी है.

अंधविश्वास का मामला

भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. जहां टेक्नोलॉजी ने हम सभी को चारों ओर से घेर लिया है. इसके बावजूद भी लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं. यह कहा जा सकता है कि अंधविश्वास हमारी जड़ों में बसा हुआ है, जिसके कारण अक्सर लोग गुमराह हो जाते हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही होने के आशंका है. रपुलिस ने कहा कि इस वारदात का कारण अंधविश्वास हो सकता है.

अगला लेख