'बदली जाए भजनलाल सरकार', राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के साढ़ू भाई का दावा
प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा ने बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ी बात कही. कांग्रेस नेता कहा कि, 'मीणा जी उनके साढ़ू साहब हैं और दोनों यही चाहते हैं कि भजनलाल सरकार बदली जाए.

Rajsthan News: राजस्थान में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा हुआ है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने एक ऐसा दावा किया है, जिससे सियासत की ये आग और बढ़ गई है. दरअसल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा ने बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ी बात कही.
गोविंद सिंह डोटासारा ने रविवार (15 सितंबर) को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में जनता को संबोधित किया. कांग्रेस नेता कहा कि, 'मीणा जी उनके साढ़ू साहब हैं और दोनों यही चाहते हैं कि भजनलाल सरकार बदली जाए. साढू इसलिए क्योंकि गोलमा देवी (मीणा जी की पत्नी)और सुनीता डोटासरा (डोटासरा की पत्नी) ने एक दूसरे को बहन बना लिया है.'उन्होंने आगे कहा, मीणा जी भी पर्ची सरकार की पर्ची पलटना चाहते हैं.
किसानों पर कही ये बात
कांग्रेस नेता ने कहा, किरोड़ी लाल मीणा की तरह वह भी यही चाहते हैं कि 'जो किसान का काम नहीं कर सकते. दलित-पिछड़ों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोक नहीं सकते, युवाओं को नौकरी नहीं दिला सकते ऐसे में उनकी सरकार बदलनी चाहिए.'
सीएम शर्मा के पास कोई पावर नहीं-डोटासारा
कांग्रेस नेता ने सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनके पास कोई पावर नहीं है. राज्य सरकार पूरी तरह से दिल्ली नेतृत्व के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, 'आदमी उम्मीद करता है कि सरकार नौ महीने में नौ काम तो करेगी ही. लेकिन भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया.' 'राज्य सरकार दिल्ली में बैठे आलाकमान के इशारे पर चल रही है. उन्होंने कहा, मंत्री, विधायक और नौकरशाही मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते.'