कांग्रेस को सीएम भजनलाल का चश्मा ऑफर! बोले - ‘8 लाख का काम जमीन पर है, नजर नहीं तो कैंप लगवा दूं’
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं तो आंखों का कैंप लगवा दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि 8 लाख रुपये के विकास कार्य जमीन पर पूरे हो चुके हैं. प्रदेश कानून से चलेगा न कि कांग्रेस की संतुष्टिकरण की नीति से.
राजस्थान की सियासत में तंज और तकरार एक बार फिर तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के विकास पर सवाल उठाने को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जो अब राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में है. सीएम ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता, तो आंखों का कैंप लगवा देते हैं. 8 लाख रुपये का काम जमीन पर आ चुका है.” इस बयान को 2024 के चुनावी मूड, ‘विकास बनाम आरोप’ की राजनीति और कांग्रेस पर सीधे हमले के तौर पर देखा जा रहा है.
राजस्थान के सिरोही दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 8 लाख रुपये के विकास कार्य शुरू करने का दावा किया. उन्होंने कांग्रेस के झूठ और लूट की राजनीति पर हमला बोला. आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का बोलवाला था.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वालों को दिखता नहीं है तो हमारी सरकार ने छात्र छात्राओं के अभियान चला रखा है. अगर उनकी आंखें कमजोर हैं तो सरकार उसकी जांच कराकर मुफ्त में चश्मा दे रही है. कांग्रेस के लोगों की भी अगर आंखें खराब हो गई हैं, उन्हें प्रदेश में विकास नहीं दिखता, खुद के शासनकाल का पेपर लीक नहीं दिखता और राजस्थान का काम नहीं दिखता तो क्या उनके लिए भी आंखों का एक कैम्प लगवा दूं. ताकि उनकी आंखों की भी जांच हो जाए और चश्मा लग जाए!
किसानों, महिलाओं और श्रमिकों के लिए 1590 करोड़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है. किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को 1590 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया है. सीएम भजनलाल ने कहा कि किसान आगे बढ़ेगा तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. बसंत पंचमी के दिन से गिरदावर सर्कल पर ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन किया जाएगा. पशुओं के टीकाकरण, डेयरी के लिए पंजीकरण सहित कई कार्य ग्राम उत्थान शिविर में किए जाएंगे.
दिन में बिजली देने का काम जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान की पीड़ा को में अच्छी तरह से जानता हूं. किसान की परेशानी को मैं भली भांति जानता हूं और किसानों के लिए यह सरकार बेहतर कार्य कर रही है. हमने किसानों को दिन में बिजली देने का काम किया, वर्तमान में 22 जिलों में यह कार्य किया जा रहा है. गौशाला में गो अनुदान बढ़ाने का कार्य हमारी सरकार ने किया. हमारी सरकार ने केबिनेट बैठक में प्रस्ताव लिया है.
प्रदेश कानून से चलेगा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ बोलने का कार्य करती है. हमारी सरकार में इतने पेपर हुए मगर एक भी लीक नहीं हुआ. हमने एक लाख किसानों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया. कांग्रेस एसआईआर के नाम पर राजनीति कर रही है. सीएम शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश अब कानून व्यवस्था के साथ चलेगा. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण का कार्य करती है. प्रदेश सरकार ने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए MoU के तहत जमीनी स्तर पर कार्य हो रहे है.





