मोस्ट वांटेड खूबी राम को लाओ और 25 पैसे पाओ! पुलिस के अनोखे एलान से लोग हैरान
भरतपुर पुलिस ने कथित एक मोस्ट वांटेड अपराधी खूबी राम जाट पर 25 पैसे का इनाम राशि घोषित की है. यह आदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई यही सोच रहा है कि 25 पैसे से आज के समय में होता ही क्या है? पुलिस का कहना है कि उसे अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया है. इनाम की राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब नहीं चलती.

Rajasthan News: अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कभी बार इनाम भी घोषित करती है. जिससे उसे पकड़ने में अन्य लोगों की मदद मिल सके. राजस्थान से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मोस्ट वांटेड अपराधी पर 25 पैसे का इनाम रखा गया है.
जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस ने कथित एक मोस्ट वांटेड अपराधी खूबी राम जाट पर 25 पैसे का इनाम राशि घोषित की है. यह आदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई यही सोच रहा है कि 25 पैसे से आज के समय में होता ही क्या है? पुलिस ने ऐसी घोषणा क्यों की.
25 पैसे का इनाम घोषित
भरतपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी खूबी राम जाट पर तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि उसे अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया है. इनाम की राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब नहीं चलती. यह राशि आरोपी की हैसियत बताने के लिए पुलिस ने रखी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की इस मामले में मदद करने के लिए जनता आगे आती है या नहीं.
क्या है मामला?
यह मामला गांव मई थाना लखनपुर निवासी खूबीराम पर अलग-अलग गंभीर धाराओं में मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है. पुलिस ने 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. कुछ लोगों का मानना है कि पुलिस ने औपचारिकता निभाने के लिए यह इनाम रखा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनामी राशि आरोपी की सामाजिक स्थिति और उसकी हैसियत के आधार पर तय की जाती है.
प्रेमी ने किया प्रेमिका के पति का खून
राजस्थान के जैतारण क्षेत्र से एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी के प्रेमी का हाथ होने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 12 नवंबर की रात में निबेडा कलां में गोचर भूमि में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. हत्या को अंजाम देकर आरोपी ने उसके शव को मोटरसाइकिल पर रखा तथा मृतक की पत्नी ने शव को पीछे पकड़ कर बैठ गई थी. फिर सुबह रोने का नाटक करने लगी. इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.