पंजाब के बठिंडा में नाले में गिरी बस, 8 लोगों की हुई मौत; दहशत के 5 Video
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बस के नाले में गिर जाने से हादसा हुआ. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. हालांकि कई यात्रियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. वहीं इस हादसे पर आम आदमी पार्टी ने भी दुख जताया.

पंजाब के बठिंडा में बस के खाई में गिर जाने से भयावह हादसा हुआ. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है. वहीं जानकारी के अनुसार सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बठिंडा की ओर जा रही बस जिसमें 50 लोग सवार थे. अनियंत्रित होने के कारण नाले में जा पलटी. इसी दौरान मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई.
प्राइवेट कंपनी की थी बस
जानकारी के अनुसार प्राइवेट कंपनी की बस अपने कर्मचारियों को लेकर के जा रही थी. दोपहर को काम से छुट्टी मिलने के बाद बस गांव जीवन सिंह वाला के पास पहुंच रही थी. जैसे ही बस नाले के पास पहुंची अपना कंट्रोल खोने के कारण नाले में जा गिरी.
आसपास जमा हुआ कई लोग
वहीं इस हादसे के कारण मौके पर कई लोग जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और लोगों को नाले से बाहर निकाला गया. पुलिस का इस पर पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अब तक नहीं पता लगा कारण
हादसे पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. सभी को नाले से निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आसपास जमा हुए लोगों ने भी पुलिस की काफी सहायता की है.
मौके पर पहुंची NDRF की टीम
पुलिस ने कहा कि NDRF की टीम और आसपास जमा हुए लोंगों की मदद से बस को नाले से बाहर निकलवाने में काफी मदद मिली. फिलहाल आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संख्या अधिक होने का अनुमान है. घायलों में से कई लोगों की हालत काफी गंभीर है. लेकिन फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है.
क्या बोली AAP
इस मामले पर आप पार्टी विधायक बलजिंदर कौर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की सूचना से वो स्तब्ध हैं और इस मामले पर उन्होंने कलेक्टर शौकत अहमद पारे से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने जानकारी दी कि अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. लेकिन हादसे के ठोस कारणों की जानकारी सामने नहीं मिल पाई है.