Begin typing your search...

दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रैक पर मिली नौ लोहे की छड़ी, पंजाब पुलिस ने की बरामद

पंजाब के बठिंडा में रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस की पटरियों पर से नौ लोहे की छड़ें बरामद कीं. ऐसे ही दो तीन घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है और ऐसी साजिशों से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है.

दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रैक पर मिली नौ लोहे की छड़ी, पंजाब पुलिस ने की बरामद
X
Photo Credit- Freepik
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Published on: 23 Sept 2024 10:54 AM

Punjab : पंजाब के बठिंडा में रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस की पटरियों पर से नौ लोहे की छड़ें बरामद कीं. घटना के मकसद का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जीआरपी बठिंडा के जांच अधिकारी शविंदर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से नौ लोहे की छड़ें मिलीं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हालिया घटनाएं और संदिग्ध प्रयास

देशभर में हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक के पास कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई हैं, जिनके चलते संभावित ट्रेन दुर्घटनाओं को टाला गया. ये घटनाएं ट्रेन पटरी से उतारने की साजिश हो सकती हैं.

उदाहरण के लिए, रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रेमपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखा और आपातकालीन ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. जांच में पाया गया कि सिलेंडर खाली था, लेकिन इस पर जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश के रामपुर का हादसा

इसी तरह, 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश के रामपुर में दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रैक पर रखी लोहे की छड़ें देखकर ट्रेन रोक दी. माना जा रहा है कि यह घटना भी ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश हो सकती है. 19 सितंबर को राजस्थान के अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर एक और संदिग्ध छड़ बरामद हुई थी. इन घटनाओं पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, और मामले की गहन जांच जारी है.

इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है और ऐसी साजिशों से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है.

अगला लेख